NZ vs IND, STAT REPORT: मुकाबले में बने कुल 19 बड़े रिकॉर्ड्स, हार कर भी कप्तान शिखर धवन ने रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On November 25th, 2022
शिखर धवन

आकलैंड के मैदान पर आज भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. जिसमें केन विलियमसन ने टॉस जीतकर शिखर धवन की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में 306 रन ही बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से कर लिया. इस मुकाबले में कुल 19 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. धवन ने मैच हारकर भी इतिहास रच दिया है.

मैच में बने कुल 19 रिकॉर्ड्स, शिखर धवन ने रचा इतिहास

1. न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 111 मैच खेले हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीता तो वहीं भारतीय टीम ने 55 मुकाबले अपने नाम किया है. एक मैच इस बीच टाई रहा तो 5 मैच बेनतीजा रहा है.

2. न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार 13 वनडे मुकाबले अपने घर में जीत लिया है.

3. शिखर धवन ने आज लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

4. शुभमन गिल ने आज अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ दिया है.

5. श्रेयस अय्यर ने आज वनडे करियर का 13वां पचासा लगाया है.

6. शिखर धवन ने आज वनडे करियर में अपना 39वां अर्धशतक जड़ा है

7. केन विलियमसन ने आज अपने ODI करियर का 40वां पचासा लगाया है.

8. टॉम लॉथम ने आज अपने ODI करियर का 7वां शतक जड़ा है.

9. केवल दूसरी बार न्यूजीलैंड ने वनडे में भारत के खिलाफ 300+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है. सबसे ज्यादा: हैमिल्टन में 348, 2020

10. वनडे चेज़ में चौथे विकेट या उससे कम के लिए नाबाद 200+ साझेदारी
226 * इयोन मॉर्गन – रवि बोपारा डबलिन 2013
221 * केन विलियमसन – टॉम लॉथम ऑकलैंड 2022

11. न्यूजीलैंड बनाम भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी
208 * केन विलियमसन – टॉम लॉथम ऑकलैंड 2022
200 रॉस टेलर – टॉम लॉथम मुंबई डब्ल्यूएस 2017
190 रॉस टेलर – स्कॉट स्टायरिस डंबुला 2010

12. न्यूजीलैंड बनाम भारत के लिए वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
124 * टॉम लॉथम ऑकलैंड 2022
120 एन एस्टल राजकोट 1999
118 केन विलियमसन दिल्ली 2017

14. न्यूजीलैंड में रमीज़ राजा के बाद लगातार चार या अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर

15. टिम साउदी ट्रिपलेट के साथ पहले गेंदबाज बने
टेस्ट में 300+ विकेट (347)
वनडे में 200+ विकेट (200*)
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100+ विकेट (134)

16. शिखर धवन और शुभमन गिल ने अब तक 8 पारियों में सलामी बल्लेबाजी की है, जिसमें इनकी जोड़ी ने 4 बार शतकिय साझेदारी की है.

17. टिम साउथी ने आज वनडे करियर में अपने 200 विकेट पूरे किए.

18. शार्दुल ठाकुर ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

19. केन विलियमसन ने वनडे फॉर्मेंट में न्यूजीलैंड में ही 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

Tags: केन विलियमसन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, शिखर धवन,