NZ vs IND: फाइनल टी20 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, पिछली मैच के संकटमोचक रहे कप्तान केन विलियमसन हुए बाहर

By Akash Ranjan On November 21st, 2022
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को फाइनल टी20 मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मार्क चेपमैन (Mark Chapman) को शामिल किया गया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

वहीं बीते रविवार यानी 20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 65 रनों से शानदार जीत हासिल की। केन विलियमसन (Kane Williamson) की तूफ़ानी पारी के बावजूद कीवी टीम भारत को शिकस्त देने में नाकामयाब रही। वहीं इस मैच के बाद मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए संकटमोचक बनकर उभरे केन अब निर्णायक मुकाबले का हिस्सा नहीं बना पाएंगे।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन ट्रॉफी तक पहुंचे अनोखे अंदाज में, फोटोशूट का वीडियो हुआ वायरल

भारत के खिलाफ फाइनल टी20 में केन विलियमसन हुए बाहर

दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 दौरे का आखिरी और निर्णयक मुकाबला नेपियर में मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबला का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

टीम के हेड कोच गैरी स्टिड ने जानकारी देते हुए कहा है कि विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट् है। पिछले मुकाबले में केन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे जायद रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 गेंदों पर 61 रन बनाए थे।

केन विलियमसन की जगह यह खिलाड़ी बनेगा टीम का कप्तान

केन विलियमसन की जगह तीसरे टी20 मुकाबले में टिम साउदी कप्तानी करेंगे। साउदी टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले मैच में हैट्रिक ली थी। मार्क चैपमैन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। 28 वर्षीय चैपमैन ने 40 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने कुल 761 रन बनाए हैं। निर्णायक मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैर-मौजूदगी में न्यूजीलैंड टीम की कमान टिम साउदी के हाथों में होगी।

इसी के साथ बता दें कि दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है। क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के कारन धूल गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की। ऐसे में अब अगर भारत तीसरा मैच जीत जाता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी, लेकिन वहीं कीवी टीम मैच अपने नाम कर लेती है तो इस सीरीज का अंत 1-1 जीत के साथ ड्रॉ के साथ होगा।

ऐसा रहा पिछले मैच का हाल

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बीते रविवार 20 नवंबर को बे ओवल क्रिकेट ग्राउडं पर खेला गया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण इस सीरीज का कोई निर्णय निकलने के लिए यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाना ज़रूरी था। वही इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से टीम इंडिया ने इस मैच को 65 रनो से जीत लिया है।

Tags: टिम साउदी, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, भारत और न्यूजीलैंड, मार्क चेपमैन,