NZ vs IND, STAT REPORT: फाइनल मुकाबले में बने कुल 7 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान शिखर धवन ने इतिहास के काले पन्नों में दर्ज कराया नाम

By Aditya tiwari On November 30th, 2022
शिखर धवन

हेगले ओवल के मैदान पर आज भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें केन विलियमसन ने टॉस जीत गेंदबाजी का अहम फैसला किया. जिसपर भारतीय टीम ने 219 रन ही बनाए. बारिश के कारण न्यूजीलैंड की पारी पूरी नहीं हो पाई मैच जिसके कारण रद्द हो गया. मुकाबले में कुल 7 बड़े रिकॉर्ड बने तो कप्तान शिखर धवन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया.

मुकाबले में बने 7 रिकॉर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास

1. वाशिंगटन सुंदर ने आज वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है.

2. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 113 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 55 मैच जीते तो वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले अपने नाम किया है. इस बीच एक मैच टाई हुआ तो वहीं 7 मैच बेनतीजा रहा है.

3.टिम साउथी ने 2 विकेट लेकर क्रिस हैरिस के 203 विकेटो को पीछे छोड़ दिया है. अब उनके नाम 204 विकेट हो गए हैं. वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाद बन गए हैं.

4. डेवॉन कॉन्वे ने आज वनडे करियर में 50 चौके पूरे कर लिए हैं.

5. फिन एलन ने आज वनडे करियर में चौथा अर्धशतक जड़ा है.

6. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 2019 से कोई भी वनडे मैच नहीं जीत सकी है.

7. शिखर धवन बतौर कप्तान पहली बार वनडे सीरीज हारी है.

 

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, वाशिंगटन सुंदर, शिखर धवन,