NZ vs IND: “बारिश हमारा पीछा नहीं छोड़ रही है”, मैच रद्द होने के बाद केन विलियमसन ने इनपर निकाली अपनी भड़ास, फाइनल को लेकर दिया हिंट

By Adeeba Siddiqui On November 27th, 2022
केन विलियमसन (सीरीज)

केन विलियमसन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर से हुआ है. 25 नवंबर को खेले गए इस सीरीज से पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत पर शानदार जीत हासिल की थी. वहीं अब आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला था जिसमे न्यूजीलैंड ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 12.5 ओवर तक बल्लेबाजी करी थी की तब तक बारिश ने दस्तक दे दी जिसके कारण मैच रद्द हो गया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का अवसर ही हाथ नहीं लगा. मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया.

केन विलियमसन का आया बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आज के दूसरे मुकाबले में बारिश की खलल के कारण मैच बीच में ही रद्द करना पड़ गया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12.5 ओवर में बल्लेबाजी करी की तब तक बारिश के करण मैच रद्द हुआ और न्यूजीलैंड के हाथ में बल्लेबाज़ी करने का मौका ही नहीं आया. इस पर कप्तान केन विलियमसन ने मैच रद्द होने के बाद बड़ा बयान दिया. केन विलियमसन ने कहा कि,

“ बारिश के चलते मैच का रद्द होना बेहद निराशाजनक रहा. बारिश पीछा ही नहीं छोड़ रही है. अभी तक हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, ऑकलैंड में हुए पिछले मुकाबले में टॉम लॉथम ने बेहद सराहनीय प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी. अब नजर क्राइस्टचर्च में होने वाले अगले मुकाबले पर है.रैंकिंग ऊपर नीचे होती रहती है पर इससे टीम की मेहनत नहीं निर्धारित होती है.

हम बस अपने प्रदर्शन पर फोकस कर सकते हैं और उन चीजों पर जो हमारे बस में होती है. सीरीज के पहले मैच में लॉथम का प्रदर्शन देखा बेहद खुशी की बात रही वहीं टिम साउदी हमारे लिए ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं. टिम साउदी ने वो हासिल किया है जो शायद बहुत से लोगों ने नहीं हासिल किया और उसकी कड़ी मेहनत का फल उसे मिल रहा है.”

IND vs NZ: दूसरे वनडे मैच का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आज के सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 12.5 ओवर खेले थे की तब तक बारिश हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी की शुरुवात शिखर धवन और शुभमन गिल ने की. शिखर धवन ने आज कुछ खास प्रदर्शन न करे हुए 10 बॉल पर 3 रन जड़े तो वहीं शुभमन गिल ने आज भी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को अच्छी शुरुवात दी.

शुभमन ने 42 गेंद का सामना करते हुए 45 रन जड़े थे और नॉट आउट रहे. शिखर धवन के विकेट गवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने आज 25 गेंदों का सामना किया और 34 रनों की पारी खेली. जिसके बाद 12.5 ओवर में भारत की टीम ने 89 रनों का स्कोर खड़ा किया. तब तक हुई बारिश ने सब मजा किरकिरा कर दिया और मैच रद्द हो गया.

Tags: केन विलियमसन, शुभमन गिल,