IND vs NZ: शुभमन गिल ने मात्र 23 साल की उम्र में तोड़ दिया बाबर आजम का विश्व रिकॉर्ड, रोहित-कोहली उनसे आस-पास भी नहीं

By Tanu Chaturvedi On January 25th, 2023
शुभमन गिल

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों की पारी की साझेदारी की, जिसमें शुभमन गिल ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए शतक जड़ दिया है।

इस सीरीज के तीसरे मैच में शुभमन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा रिकॉर्ड है।

बाबर आजम का ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन ने न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में डबल सेंचुरी लगा 212 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के ही खिलाफ तीसरे मैच में गिल ने शानदार शतक बनाया है। इन तीन मैचों की रन काउंटिंग के हिसाब से शुभमन ने 360 रन बनाए हैं इससे पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले बाबर आजम के पास था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे।

वहीं, शुभमन ने भी इस सीरीज में इतने ही रन बना लिए हैं और बाबर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। खबरों की मानें तो शुभमन गिल को शानदार फॉर्म में देखकर उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा होने के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है।

कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।

Tags: न्यूजीलैंड सीरीज, बाबर आजम, विराट कोहली, शुभमन गिल,