NZ vs IND: इंद्रदेव ने शिखर धवन के टीम की फिर से बचा दी इज्जत, हारा हुआ मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

By Aditya tiwari On November 30th, 2022
न्यूजीलैंड

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और फाइनल वनडे मैच आज हेगले ओवल में खेला गया. जिसमें केन विलियमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर से गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 47. 3 ओवरों में ऑलआउट होकर सिर्फ 219 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड की टीम आसानी से कर रही थी लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा. इसी के साथ उन्होंने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम ने दिया था 220 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली. शुभमन गिल ने मात्र 13 रन ही जोड़े. वहीं कप्तान शिखर धवन ने आज भी अच्छी शुरूआत की लेकिन 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाकर लड़ाई लड़ी. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत आज भी फेल हो गए. वो मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए,

वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ 6 रन ही जोड़े. दीपक हुड्डा और दीपक चाहर ने 12-12 रन बनाए. वहीं ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर ने 51 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 47.3 ओवरों में ऑलआउट होने तक 219 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. टिम साउथी ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

बारिश ने मैच को कराया रद्द

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शानदार शुरूआत मिली. डेवॉन कॉन्वे ने नाबाद 38 रन बनाए तो वहीं फिन एलन ने उमरान मलिक का शिकार बनने से पहले 57 रनों की पारी खेली. 18 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड की टीम 104 रन बनाकर मैच जीतने के करीब पंहच गई थी लेकिन बारिश के कारण खेल रूका तो फिर नहीं शुरू हो सका. जिसके कारण दूसरे मुकाबले की तरह ये मैच भी बेनतीजा रहा. इसी के साथ बारिश से प्रभावित सीरीज को मेजबान टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया.

 

Tags: फिन एलन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, वाशिंगटन सुंदर,