NZ vs IND: भारत के खिलाफ बिना सीरीज खेले ही केन विलियमसन ने ट्रॉफी पर जमा लिया अपना कब्ज़ा! देखते रह गए नए नवेले कप्तान पंड्या

By Akash Ranjan On November 16th, 2022
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 (T20 WORLD CUP) के बाद न्यूजीलैंड पहुंच गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (TEAM INDIA) की कप्तानी हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) करेंगे।

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जैसे कई खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवा रहे थे तभी कुछ ऐसा हो गया कि केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ट्रॉफी लेकर जाने लगे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को मिलेंगे नए सलामी बल्लेबाज़, न्यूजीलैंड दौरे से रोहित- राहुल की जोड़ी को मिली छुट्टी

केन विलियमसन ने ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्ज़ा!

दरअसल आज वेलिंगटन में तेज़ हवा चल रही थी। तभी फोटोशूट के लिए दोनों कप्तान ट्रॉफी के साथ खड़े थे। लेकिन हवा इतनी तेज़ थी कि उससे ट्रॉफी भी उड़ने लगी। ट्रॉफी स्टैंड से गिरने ही वाली थी कि तभी केन विलियमसन ने शानदार रिफ्लेक्सिज़ दिखाते हुए ट्रॉफी को गिरने से पहले ही लपक लिया। जिसके बाद हर कोई मुस्कुराने लगा।

हालांकि हार्दिक ने भी तेज़ी दिखाई और ट्रॉफी के नीचे रखे स्टैंड को गिरने से तुरंत बचा लिया। लेकिन मज़ाक में ही सही सोशल मीडिया की जनता ने कह ही दिया कि ये ट्रॉफी तो किवी कप्तान ने पहले ही हथिया ली है।

यहाँ देखें वीडियो

NZ vs IND : टी20 के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

Tags: केन विलियमसन, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पंड्या,