NZ vs IND: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को, आंकड़ो के आधार पर जानिए किसका पलड़ा है भारी?

By Akash Ranjan On November 17th, 2022
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) न्यूजीलैंड दौरे (India tour of New Zealand 2022) पर 18 नवंबर से टी20 सीरीज खेलेगी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने केन विलियमसन एंड सेना होगा, और तीनों मुकाबले टक्कर के होंगे ये तय हैं। चलिए दोनों टीमों के पिछले रिकार्ड्स (Records) आपको बताते हैं कि कौन किस पर भारी पड़ता है।

यह भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप हारने के बाद रोहित शर्मा की की हुई छुट्टी, हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई इस तारीख से बनाएगी टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान

हार्दिक को कप्तानी और पंत को मिली उप-कप्तानी

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई हैं। इसके साथ टीम इंडिया के धाकड़ विकेट कीपर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया हैं। इस टीम में कई युवा प्लेयर्स हैं, तो सूर्यकुमार यादव, चहल, पांड्या, भुवनेश्वर समेत कई अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या भविष्य के फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं, उस लिहाज से भी ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

NZ vs IND : टी20 में दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

इस सीरीज से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 टी20 सीरीज खेली गई है। पहली बार भारत न्यूजीलैंड किसी टी20 सीरीज के लिए 2008 में गई थी, उस समय मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज जीती थी।

आखिरी बार जब दोनों के बीच सीरीज हुई तब न्यूजीलैंड भारत आई थी, उस सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। 2019/20 में भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की जमीं पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड और भारत ने एक दूसरे के खिलाफ 9-9 टी20 मैच जीते हैं, और हारे हैं।

NZ vs IND : टी20 के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

Tags: टी20 सीरीज, भारत बनाम न्यूजीलैंड, हेड टू हेड रिकॉर्ड,