टी-20 वर्ल्ड कप हारने के बाद रोहित शर्मा की की हुई छुट्टी, हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई इस तारीख से बनाएगी टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान

By Akash Ranjan On November 14th, 2022
हार्दिक पंड्या

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) में टीम इंडिया (TEAM INDIA) का प्रदर्शन काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा लेकिन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई, वहीं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।

इसी बीच पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) हार्दिक को जनवरी से भारत का परमानेंट कप्तान बना रही है।

यह भी पड़ें : India T20 Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की हुई छुट्टी? हार्दिक पांड्या बने टीम इंडिया के नए कप्तान

जनवरी में हार्दिक पंड्या बनेंगे टीम के कप्तान- रिपोर्ट

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी 2023 में बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है। जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि रोहित T20 फॉर्मेट से जनवरी में संन्यास ले लेंगे।

बीसीसीआई टीम इंडिया के T20 वर्ल्डकप 2022 में खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा सकती है और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान चुन सकती है। इतना ही नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज़ भी हिटमैन T20 वर्ल्डकप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली। जिसके चलते वह काफी ज़्यादा ट्रोल भी हुए।

हार्दिक पंड्या कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी

बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। जहां आईपीएल 2022 में पांड्या ने नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी और टीम को चैंपियन बनाया था। उन्होंने 15 मैच में 44.27 की औसत से चार अर्धशतक के साथ 487 रन बनाए थे।

इसके साथ ही आठ विकेट भी झटके थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने जून में हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में उपकप्तानी की थी। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों में टीम इंडिया के कप्तान भी थे। उनकी कप्तानी में भारत 2-0 से सीरीज जीता था।

Tags: टी-20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या,