India T20 Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की हुई छुट्टी? हार्दिक पांड्या बने टीम इंडिया के नए कप्तान

By Akash Ranjan On November 11th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही टीम इंडिया (TEAM INDIA) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आलोचना की बयार बह चली है। पिछले साल ही भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित की अगुवाई में फैंस को उम्मीद थी कि वह टी20 विश्व कप का खिताब जरूर जीतेंगे।

लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप से हिटमैन की कप्तानी छीनते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नियमित कप्तान बनाने के बारे में विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : पति हार्दिक पांड्या को चियर करने एडिलेड ओवल पहुंची पत्नी नताशा, बल्लेबाजी के दौरान जश्न का वायरल हुआ वीडियो

हार्दिक पांड्या बनेंगे भारत के टी20 टीम के कप्तान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के कप्तान बन सकते हैं। दरअसल, अगला टी 20 विश्व कप अभी दो साल दूर है और अगर समीकरण देखा जाए, तो हार्दिक पांड्या के साथ लंबे समय तक कप्तानी करने के लिए एक नई टीम होगी। पीटीआई से बात करते हुए, बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि,

”बीसीसीआई कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन हां, 2023 में केवल कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ, अधिकांश सीनियर उस चक्र में एकदिवसीय और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा,

”यदि आप नहीं चाहते हैं तो आपको संन्यास की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन ज्यादातर सीनियर्स को अगले साल टी20 खेलते हुए नहीं देखेंगे।”

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र इस समय 35 है जबकि 2024 में वो 37 साल के हो जाएंगे। ऐसे में अब उनके पास वनडे विश्व कप 2023 की जिम्मेदारी के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप की भी जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए उन्हें टी20 फॉर्मेट से आराम दिया जा सकता है। चूंकि 2024 विश्व कप तक टी20 महत्वपूर्ण होगा इसलिए भारत टी20 में स्प्लिट कैप्टेंसी पर विचार कर सकता है।

न्यूज़ीलैंड दौरे पर कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

इसके साथ ही आपको बता दें कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 विश्वकप 2022 के ठीक बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 18 नवंबर से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम भेजने का फैसला किया है और हार्दिक को कप्तानी सौंपी है। इससे पहले उन्हें आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाकर भेज गया था, आईपीएल 2022 में उनकी टीम का चैंपियन बनना इसकी बुनियाद माना जा सकता है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,