NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित-विराट-राहुल की हुई छुट्टी, हार्दिक पंड्या बने टीम इंडिया के कप्तान! पंत को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

By Akash Ranjan On October 31st, 2022
NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित-विराट-राहुल की हुई छुट्टी, हार्दिक पंड्या बने टीम इंडिया के कप्तान! पंत को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम (IND vs NZ) का ऐलान BCCI ने आज यानी 31 अक्टूबर को कर दिया है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की कमान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के हांथो में दी गई है, और ऋषभ पन्त (RISHABH PANT) को उपकप्तान के तौर पर शामिल किया गया है।

वहीं इस दौरे के लिए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और केएल राहुल (KL RAHUL) को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ICC T20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) के समापन के तुरंत बाद टीम इंडिया (TEAM INDIA) के खिलाड़ी तीन मैचों की T20 और ODI सीरीज के लिए न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Series) जाएगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या बने टीम इंडिया के कप्तान

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत को उप कप्तान के तौर पर शामिल किया गया है। मालूम हो कि अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड जैसे बड़ी टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने रखेगा।

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने जून 2022 में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी। दो मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी में 2-0 से भारत ने क्लीन स्वीप किया था।

उमरान मलिक और शुभमन गिल को भी मिला मौका

आपको बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाने के बाद युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन T20 विश्व कप 2022 के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली रोमांचक T20I सीरीज़ के लिए एक बार फिर उनको मौका दिया गया है। उमरान इस दौरे पर टीम के लिए कारगर साबित हो सकते है।

वहीं वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करने वाले स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस बार T20I में मौका दिया गया है। गिल को टीम इंडिया की T20 टीम से यह मेडन कॉल आया है। शुभमन ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में तो अपनी बखूबी छाप छोड़ी है। लेकिन अगर अब उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह यहां भी अपने नाम का डंका बजाना चाहेंगे।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

NZ vs IND के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20 मैच- 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन)
दूसरा टी-20 मैच- 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (बे ओवल, माउंट माउंगानुईक)
तीसरा टी-20 मैच- 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (मैकलीन पार्क, नेपियर)

Tags: न्यूजीलैंड दौरे, भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या,