NZ-L vs SA-L: रोड सेफ्टी सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड लेजेंड्स को 9 विकेट से हराया

By Akash Ranjan On September 12th, 2022
NZ-L vs SA-L: रोड सेफ्टी सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड लेजेंड्स को 9 विकेट से हराया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 (Road Safety World Series Season 2) का चौथा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (new zealand legends vs south africa legends live score) के बीच खेला गया। चौथे मैच में दोनों ही टीमों का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का यह दूसरा मैच था।

पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का सामना इंडिया लीजेंड्स से हुआ था। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 99/8 का स्कोर ही बना पाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

न्यूजीलैंड लेजेंड्स की टीम हुई ने बनाये 99 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड लेजेंड्स टीम को तीसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया था। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अपना दूसरा विकेट भी गंवाया। टीम के कप्तान रॉस टेलर भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल चार रन बनाकर पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। पावरप्ले में कीवी टीम केवल 34 रन ही बना सकी थी।

न्यूजीलैंड लेजेंड्स टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय उनका स्कोर 58 रनों पर सात विकेट हो गया था। हालांकि, एक छोर से डीन ब्राउनली लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्राउनली ने 48 गेंदों में 48 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कीवी टीम अंतिम आठ गेंदों में केवल छह रन ही बना सकी और वे 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।

बोथा ने चटकाए चार विकेट

साउथ अफ्रीकी स्पिनर योहान बोथा (Johan Botha) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। बोथा के अलावा थंडी शाबालाला ने भी शानदार गेंदबाजी की। शाबालाला ने चार ओवर में केवल नौ रन खर्च किए और तीन विकेट चटकाए। गार्नेट क्रूगर सबसे महंगे रहे जिन्होंने अपने इकलौते ओवर में 15 रन खर्च किए थे। अलवीरो पीटरसन ने तीन ओवर में 21 रन दिए थे।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार खेल

स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 34 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद एंड्रयू पुटिक और अलवीरो पीटरसन ने अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। पुटिक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पीटरसन ने भी 23 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

Tags: न्यूजीलैंड लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स,