Nicholas Pooran ने अमेरिका मचा दिया कहर, 13 छक्के और 10 चौके से बन कर दिया सबका मुंह

By Sameeksha dixit On July 31st, 2023
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran: मेजर लीग क्रिकेट 2023 की शुरुवात हुई थी. इसका फाइनल मैच 31 जुलाई को खेला गया. ये मैच बेहद ही शानदार रहा. इस मैच में निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. ये मैच अमेरिका की धरती पर खेला गया. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपना लोहा मनवा लिया है. एक तरफ वेस्ट इंडीज है जो टीम इंडिया के खिलाफ ODI मैच खेल रही है. फ़िलहाल तो वेस्ट इंडीज के खिलाडी ने कमाल कर दिखाया है. आइए आपको बताते हैं की आखिर निकोलस का प्रदर्शन कैसा रहा है.

Nicholas Pooran के प्रदर्शन ने रच दिया इतिहास, इस तूफानी पारी के लाखों लोग है गवाह

मिली जानकारी के मुताबिक, मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच 31 जुलाई सोमवार को खेला गया है. इस मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की शानदार पारी देखने को मिली है.

बता दें की, पूरन के शतक ने कोहराम मचा दिया है. उन्होंने  फाइनल मैच में पहले 16 गेंद पर अर्धशतक जमाया फिर 40 गेंद पर शतक ठोककर गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया.  पूरन ने अपनी तूफानी पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए हैं.

MI न्यूयॉर्क की टीम का जीरो पर ही गिर गया तरह विकेट

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, MI न्यूयॉर्क की टीम का विकेट जीरो रन पर ही गिर गया था. जिसके बाद से MI का जीतना मुश्किल लग रहा था. बता दें की, MI ने पहला सीजन अपने नाम कर लिया है.

इसी के साथ, अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो,  गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और खूंखार लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 3-3 विकेट लिए. जिसके बाद से उन्होंने ने भी अमेरिका की धरती पर कहर मचा दिया.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम कुछ ऐसी आ रही है नजर, निकोलस पूरन सहित इन खिलाड़ियो को खरीदा

Tags: टीम वेस्टइंडीज, निकोलस पूरन,