IND vs WI: भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भी फिर फेल हुई वेस्टइंडीज, निकोलस पूरन ने हार के बाद कह दी टीम के प्रदर्शन पर यह बात

By Twinkle Chaturvedi On August 8th, 2022
IND vs WI: भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भी आज भी वापसी नहीं कर पाई वेस्टइंडीज, कप्तान निकोलस पूरन ने हार के बाद कह दी टीम के प्रदर्शन पर यह बात

निकोलस पूरनः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही थी।  सीरीज का आखिरी मैच आज 7 अगस्त को अमेरिका के सेंट्रल ब्रोवॉर्ड रिजनल पार्क (CENTRAL BROWARD REGIONAL PARK) में भारतीय समय रात 8 बजे से खेला जा रहा था।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया था। वेस्टइंडीज 100 रन ही बना पायी।

भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीता और टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया हैं। वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी हैं।

भारत ने आक्रमक के साथ खेला हैं- निकोलस पूरन

भारत (INDIA)  खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज (WEST INDIES) को हार का सामना करना पड़ा हैं। आज के मैच में भी दोनों पारियों में भारतीय टीम ने पूरा दबाव बनाए रखा। वेस्टइंडीज की टीम वापसी कर ही नहीं पायी। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने भारत से हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

” हम काफी अच्छे नहीं थे। भारत आक्रामक निकला, लेकिन बल्लेबाजों के रूप में हमने सीखा नहीं। गेंदबाजों के रूप में हम बेहतर हो रहे हैं, लेकिन हमें तेजी से सीखने की जरूरत है। यह कौशल बनाम कौशल का खेल है और आज हम अच्छे नहीं थे। हमने हेटमायर को छोड़कर साझेदारी नहीं की।”

“जब आप दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक के खिलाफ आते हैं तो निष्पादन महत्वपूर्ण होता है। हम ट्रम्प नहीं आए। बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीम के रूप में हमें बहुत कुछ करना है। बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है, बहुत अनुभव प्राप्त करना है। आशा है कि हम इन हार के साथ एक टीम के रूप में सीखेंगे।”

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर निकोलस पूरन ने कही यह बात

वेस्टइंडीज की टीम 100 रन पर ऑलआऊट हो गयी। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर कर रह गई। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। शिमरोन हेटमायर (SHIMRON HETMEYER) ने अच्छी पारी खेली। लेकिन उनकी पारी बस ही मैच नहीं जीता पाती। निकोलस पूरन ने आगे बात करते हुए कहा कि-

“हमने अभी एक श्रृंखला जीती है, हमने यहां एक और श्रृंखला खो दी है, लेकिन हम निर्माण कर रहे हैं एक विश्व कप और जब हम वहां पहुंचते हैं तो हम प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होते हैं। किंग और मेयर्स आज नहीं खेल रहे थे। हमने आज उन्हें एक मौका दिया।”

“हम जानते हैं कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। अंत में हम दो स्पिनरों को खेल सकते थे, हमारे बारे में सोचने के लिए कुछ। हेडन और अकील दोनों अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। एफ के लिए धन्यवाद उत्तर अमेरिका में।”

Tags: निकोलस पूरन, भारत बनाम वेस्टइंडीज, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम,