IND vs WI: भारत से मिली 7 विकेट से करारी हार के बाद, निकोलस पूरन ने बताया कहां पर हुई गलती कहा- “मुझे लगा की हम विकेट…..”

By Twinkle Chaturvedi On August 3rd, 2022
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन

निकोलस पूरनः  भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती दिखाई दे रही हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत पर पलटवार करते हुए 5 विकटों से मुकाबला जीता था। आज 2 अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच वॉर्नर पॉर्क में  भारतीय समय 9ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का लक्ष्य भारत को दिया हैं। सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 76 रनों की मदद से भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार तरीके से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली हैं।

मुझे लगा कि हम जल्दी विकेट लेंगे- निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां भी टीम शुरूआत अच्छी करती हुई नजर आयी। लेकिन भारत की पारी में विकटें जल्दी नहीं गिर पाई। जब विकटें गिरनी शुरू हुई तब भारत पूरी तरह से गेम को अपने तरफ कर चुकी थी। जिसके कारण टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“मुझे लगा कि हमें जल्दी विकेट लेने हैं, ऐसा नहीं हुआ. (कुल से संतुष्ट) हमें लगा कि हमारे पास पर्याप्त है। भारत ने अच्छी गेंदबाजी की, अश्विन और हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पिच का अच्छा इस्तेमाल किया, विकेट धीमी तरफ था। 165 से खुश था और लगा कि हम खेल में हैं। “

इस मैच से सकारात्मक चीजें भी मिली हैं- निकोलस पूरन

आज वेस्टइंडीज की टीम शानदार बल्लेबाजी करती हुई नजर आयी। लेकिन काइल मेयर्स (KYLE MAYERS) और कप्तान के विकेट गिरने के बाद रन नहीं बन पाए। लेकिन शुरूआत में ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच साझेदारी और फिर निकोलस पूरन और मेयर्स की साझेदारी ने टीम को गेम में बनाए रखा। कप्तान निकोलस पूरन ने टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि-

“हम जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, हम बीच के ओवरों में विकेट खो देते हैं। हमारे लिए साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। हम मैच हार गए लेकिन हमने कुछ सकारात्मक चीजें कीं – जैसे कि साझेदारी। लगा कि हम 10-15 रन कम थे, हालांकि शुरुआती विकेट हमारे लिए खेल बदल सकते थे।”

Tags: निकोलस पूरन, भारत बनाम वेस्टइंडीज,