न्यूजीलैंड के दिग्गज ने बताया कैसे चलते बारिश में भी खेला जा सकता है मुकाबला, सलाह सुनकर रह जायेंगे हैरान

By Tanu Chaturvedi On November 28th, 2022
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड सीरीज के साथ खेले गए वनडे मैच में दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया और पहले मैच में जीत किवी टीम की हुई थी इसलिए न्यूजीलैंड के हाथ से ये सीरीज निकलते दिख रही है क्योंकि अगर फिर बारिश हुई तो जीत किवी टीम की होगी और अगर टीम इंडिया की जीत हुई तो मैच 1-1 पर आकर टाई हो जाएगा।

न्यूजीलैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में चार मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे, जबकि तीन का भाग्य डकवर्थ-लुईस पद्धति से निर्धारित किया गया था। ऐसे में लोगों ने बहस करना शुरू कर दिया, यह बहस छिड़ गई कि क्या बोर्डों द्वारा इनडोर क्रिकेट की खोज की जानी चाहिए।

न्यूजीलैंड सीरीज के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि  ‘न्यूजीलैंड में ऐसा होना बहुत मुश्किल है, हमारे पास ऐसा करने के लिए मैदान नहीं है। क्रिकेट को छत वाले स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है, लेकिन इस ‘आउटडोर’ खेल को जितना संभव हो सूरज की रोशनी में खेला जाना चाहिए।’

इनडोर क्रिकेट को लेकर स्टीड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर विकल्प उपलब्ध हैं तो इस पर विचार किया जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है जिसे हर आजमाना चाहेगा। यह बाहर खेले जाने वाला खेल है और जितना संभव हो धूप में खेला जाना चाहिए।’

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में बारिश ने बहुत परेशान किया है, जिसके बाद मैच को लुईस डकवर्थ नियम के साथ परिणाम तक पहुंचाया गया। बारिश के कारण किवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल की पारी पर भी असर हुआ था। इस मैच को रद्द करना पड़ा था। टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ पारी खेलने जा रही है। इसमें नई टीम और मैच को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।

Tags: टीम इंडिया, न्यूजीलैंड सीरीज, शुभमन गिल,