NZ vs NER: आखिरी मैच खेलने से पहले रो पड़े न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

By Shadab Ahmad On April 4th, 2022
रॉस टेलर

न्यूजीलैंड (NEW ZELAND) के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) अपने नीदरलैंड (NETHERLANDS) के साथ अपने आखिरी वनडे मैच में एथंंम सॉन्ग के समय से फफक कर रोने लगे। उनकी आखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें  रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मैदान पर खड़े होकर रो रहे हैं और उनकी पत्नी उनको संत्वाना दे रही है।

रॉस टेलर ने दो माह पहले लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

न्यूजीलैंड (NEW ZELAND) के सलामी बल्लेबाज रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) ने दो माह पूर्व ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब उन्होंने नीदरलैंड (NETHERLANDS) के खिलाफ आखिरी वनडे खेलकर इंंटरनेशलन क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है।

रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) न्यूजीलैंड (NEW ZELAND) के स्टार बल्लेबाजों में एक हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 236 मैच खेलते हुए 8588 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक व 51 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। टेलर ने वर्ष 2006 में वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) वन डे क्रिकेट में न्यूजीलैंड (NEW ZELAND) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

आईपीएल में 55 मैच खेल चुके हैं रॉस टेलर

न्यूजीलैंड (NEW ZELAND) के स्टार बल्लेबाज ROSS TAYLORआईपीएल (IPL) में भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल (IPL) के 55 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 25.27 के औसत से 1017 रन बनाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट 123.72 का रहा है। टेलर आईपीएल (IPL) के अलावा 112 टेस्ट मैचों में भी खेले हैं।

इन्होंने 44.16 के औसत से 7684 रन बनाए हैं। इसमें 3 दोहरा शतक, 19 शतक व 35 अर्द्धशतक शामिल है। उनका टेस्ट में हाई स्कोर 290 रन रहा है। टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में तीन विकटे भी लिए है। अपने आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने बॉलिंग की थी, जिसमें में उनको एक विकेट मिला था।

Tags: आईपीएल 2022, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, रॉस टेलर,