भारतीय टीम को मिला रवींद्र जडेजा की जगह लेने वाला शानदार ऑलरांउडर, अकेले दमपर बना जीता सकता है ट्रॉफी

By Tanu Chaturvedi On November 19th, 2022
रवींद्र जडेजा

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जगह स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में जगह दी गई है। 3 मैचों टी20 सीरीज के साथ ही वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। टी20 में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे।

रवींद्र जडेजा का मिल गया रिप्लेसमेंट

टी20 वर्ल्ड कप वॉशिंगटन सुंदर भी रवींद्र जडेजा जैसी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर उनकी कमी को पूरी कर सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 6 वनडे और 31 टी20 मैच भी खेले हैं जबकि सुंदर ने टी20  प्रारूप में 31 मैच खेले हैं। इसमें गेंदबाजी में 25 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उन्हें 11 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।

ये हैं टी20 और वन डे मैच के लिए ये है प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में हार के बाद अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के प्रदर्शन को फैंस देखना चाह रहे हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, रवींद्र जडेजा,