नाथन लियोन ने तोड़ दिया कपिल देव का यह खास रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में हासिल कर लिया सबसे बड़ा कीर्तिमान

By Twinkle Chaturvedi On July 1st, 2022
नाथन लियोन ने तोड़ दिया कपिल देव का यह खास रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में हासिल कर लिया सबसे बड़ा कीर्तिमान

नाथन लियोनः आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और श्रीलंका (SRILANKA) क्रिकेट टीम के बीच इस वक्त 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए श्रीलंका टीम की बैंड ही बजा दी थी। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ऑलराऊंड प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 10 विकटों से अपने नाम कर लिया हैं।

आस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियोन (NATHAN LYON) ने पहले मैच की पहली पारी में पहले 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। लियोन ने इस शानदार प्रदर्शन से टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम हासिल कर लिया हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट की सूची में शामिल हुए नाथन लियोन

श्रीलंका (SRILANKA) के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियोन (NATHAN LYON) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया हैं। अपने शानदार गेंदबाजी के चलते नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं। नाथन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं।

नाथन लियोन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं। इससे उन्होने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 109 टेस्ट मैचों में 436 टेस्ट विकेट अपने नाम कर लिए हैं। और अपने इस कारनामे से नाथन लियोन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 10वें नंबर पर आ गए हैं।

नाथन ने भारत के दिग्गज कपिल देव को छोड़ा पीछे

नाथन लियोन ने 109 टेस्ट मैच खेलकर 436 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस मामलवे में उन्होने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (KAPIL DEV), रंगाना हेराथ (RANGANA HERATH) और रिचर्ड हेडली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ अपने नाम बड़ा कारनामा करने में सफल हो गए हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट में 434 तो रंगान हेराथ ने 93 टेस्ट में 433 विकेट अपने नाम किए हैं।

आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बारे में बात करें तो आस्ट्रेलिया शानदार खेल दिखा रही हैं। जिस तरह से पहला मैच टीम 10 विकेट से जीती हैं उस हिसाब से टीम आत्मविश्ववास भरी होगी। आस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपिनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिए बेजोड़ पूरी कोशिश करती दिख रही हैं।

Tags: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, कपिल देव, नाथन लियोन, पैट कमिंस, श्रीलंका क्रिकेट टीम,
Exit mobile version