भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम में नहीं मिल रहा था मौका

By Adeeba Siddiqui On January 31st, 2023
मुरली विजय

क्रिकेट के खेल में फिरती की जरूरत होती है. यही वजह होती है की कोई भी खिलाड़ी इस खेल में एक समय तक ही रहता है. वहीं युवा खिलाड़ियों का जोश और प्रदर्शन सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता काटता जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ मुरली विजय के साथ.

भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय पिछले 5 साल से भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इंतजार था की खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में मुरली विजय ने क्रिकेट को अलविदा कह देना ही बेहतर समझा है. बीते दिन यानी 30 जनवरी को मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है.

मुरली विजय ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी मुरली विजय ने बीते दिन यानी 30 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुरली विजय लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे और अपने मौके का इंतजार कर रहे थे.

लेकिन उन्हें लगातार सेलेक्टर्स द्वारा इग्नोर किया जा रहा था. ऐसे में उन्होंने संन्यास लेना उचित समझते हुए सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा,

“आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं, साल 2002 से 2008 तक मेरा सफर मेरे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है क्योंकि मैंने भारत के लिए अपना योगदान दिया. मैं बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन र चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं.”

बाहर की लीगों में खेलने की जताई इच्छा

भारतीय धाकड़ खिलाड़ी मुरली विजय ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का ऐलान करने के साथ साथ ही बाहर के देशों में खेली जा रही अलग अलग लीग में खेलने की इच्छा जताई. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए बताया,

“मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, मेंटर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया करता हूं. जिन्होने मेरे करियर में काफी सहयोग किया मैं अपने फैंस का शुक्रिया करता हूं जिन्होने करियर के उतारप-चढ़ाव के बीच मेरा सहयोग दिया और हमेशा सपोर्ट किया. मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बाद बाहर अलग-अलग लीग में कई तरह के रोल के लिए तैयार हूं. अगर मुझे जिम्मेदारी मिलती है तो मैं उसे निभाऊंगा.”

मुरली विजय का करियर ग्राफ

बात करें अगर मुरली विजय करें तो उन्होंने भारत के लिए अपने करियर में 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 38.28 की औसत के साथ 3982 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. बात करें वनडे की तो उन्होंने 17 मैच खेले हैं और टी20 में उन्होंने 9 मैच खेले हैं.

साल 2008 से भारतीय नेशनल टीम में अपना डेब्यू करने के साथ ही उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ परियां खेली हैं. वहीं साल 2018 में उन्होंने टीम के लिए आखिरी मैच खेला था. इंटरनेशनल मैचों के साथ साथ उन्होंने आईपीएल में भी अपना धमाल मचाया है. आईपीएल में मुरली विजय ने 106 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2619 रन जड़े हैं. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी देखने मिला था.

Tags: मुरली विजय,