मुरली विजय के बाद ये 4 भारतीय खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास का फैसला, लिस्ट में तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी शामिल

By Adeeba Siddiqui On February 1st, 2023
मुरली विजय

बीते दिन यानी 30 जनवरी को भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अचानक उनके द्वारा किया गया ये फैसला काफी हैरान करने वाला रहा. पिछले कई सालों से मुरली विजय भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे थे.

भारत के लिए अपने पूरे करियर में उन्होंने 61 टेस्ट मैच खेले थे वहीं 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेला था. जिस तरह का अलविदा हर खिलाड़ी चाहता है उस तरह का कुछ मुरली विजय के साथ नहीं हुआ. चलिए आज आपको बताते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो मुरली विजय की ही तरह अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चलेंगे.

लिस्ट में सबसे पहला नाम है भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर का. करुण नायर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद भी उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के बाद अब तक करुण नायर भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें इग्नोर ही किया जा रहा है. अब ऐसे में लगता तो ऐसा ही है की ये भी एक दिन मुरली विजय की ही तरह संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर देंगे.

लिस्ट में दुसरा नाम भारतीय टीम के सीनियर विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का. दिनेश कार्तिक ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेला था और उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. दिनेश कार्तिक की उम्र की बात करें तो वो 37 के हो चुके हैं. ऐसे में लगता नहीं है की उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. तो देखा जाए तो संभव है की अचानक से कार्तिक भी मुरली विजय की ही तरह संन्यास की घोषणा करते हुए सबको हैरान कर देंगे.

लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के स्पिनर अमित मिश्रा का है. भारतीय टीम से बाहर बने हुए इन्हें वक्त हो गया और देखा जाए तो अब लगता भी नहीं है की इनकी वापसी होगी. ऐसे में संभव है की अमित मिश्रा जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह दें. उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेल हैं. वनडे में 36 मैच खेले हैं. वहीं बात करें टी20 की तो उनके द्वारा इस फॉर्मेट में 10 मैच खेले गया हैं. अपने अब तक के करियर में इनके द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है.

लिस्ट में चौथा नाम है केदार जाधव का. साल 2020 में भारत के लिए आखिरी मैच खेले वाले केदार जाधव लंबे समय से टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सिलेक्टर्स हैं की उन्हें युवाओं के ऊपर मौका देना उचित नहीं समझ रहे हैं. ऐसे में उनके भी क्रिकेट को विदा कहने का संभवत वक्त नजदीक ही आ चुका है.

 

Tags: अमित मिश्रा, करुण नायर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय,