IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर रवींद्र जडेजा पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, कहा वो कभी नहीं हारते थे ऐसा मैच

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
Ravindra Jadeja ने आईपीएल टीम को लेकर शेयर किया पोस्ट, लोगों ने कहा- 'स्वागत है मुंबई इंडियंस टीम...'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कभी इस तरह से महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में टीम को हारते नहीं देखा। उन्होंने कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) होते तो मैच कभी भी आखिरी ओवर तक नहीं जाता। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना 6वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) से हार गई थी। मैच में डेविड मिलर (DAVID MILLER) और राशिद खान  (RASHID KHAN) ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच को जिताया था।

क्रिस जॉर्डन ने 18वें ओवर में राशिद खान ने बनाए थे 25 रन

आईपीएल (IPL) के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया था। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम के शुरुआती 4 विकेट 48 रन पर गिर गए थे लेकिन डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने शानदार पारी खेलते हुए 51 गेंद पर 94 रन बनाए थे। बची कसर राशिद खान (RASHID KHAN) ने पूरी कर दी थी।

राशिद खान (RASHID KHAN)ने 21 गेंद पर 40 रन की पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस (GT) ने एक गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया था। क्रिस जार्डन (CHRIS JORDAN) ने  मैच में 3.5  ओवर में 58 रन दिए थे। क्रिस जार्डन (CHIRS JOEDAN) की ओर से फेंक गए 18 वें ओवर में राशिद खान (RASHID KHAN) ने 25 रन बनाए थे। 17वें ओवर के बाद गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 18 गेंद पर 47 रन की जरूरत थी जबकि यह रन गुजरात टाइटंस (GT) ने 17 गेंद पर ही बना लिया।

माइकल वॉन ने कहा कि मुश्किल मैच में कभी नहीं हारते थे महेंद्र सिंह धोनी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (MICHALE WAUGHAN) का मानना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) कप्तान होते तो आखिरी ओवर तक मैच नहीं जाता। उन्होंने एक स्पार्ट्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा है कि

“एक नए कप्तान के रूप में, आप मुश्किल मैच जीतना चाहते हैं।  ईमानदारी से, यह एक कड़ा मैच नहीं था और उन्होंने (चेन्नई) इसे गंवा दिया। चेन्नई को उस मैच को आसानी से 10 या 15 रन से जीत लेना चाहिए था। मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि अब क्या होगा। मुझे याद नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को कभी इस तरह के कई मैच हारते हुए देखा हो। आप कभी भी महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में टीम को एक मुश्किल मैच में हारते हुए नहीं देखे होंगे। वह इसे आखिरी ओवर तक नहीं जाने देते।”

Tags: आईपीएल 2022, महेंद्र सिंह धोनी, माइकल वॉन, रवींद्र जडेजा,