MS DHONI ने सिर्फ बिरयानी के लिए खत्म कर दिया था मोहम्मद कैफ का करियर, जानिए क्या है असल मामला

By Aditya tiwari On December 22nd, 2021
MS DHONI

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की कप्तानी 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को सौंपी गयी. जिसके बाद कुछ खिलाड़ियो का करियर खराब हो गया. जिसमें शानदार फील्डिगं करने वाले यूपी के MOHAMMAD KAIF का नाम भी शामिल है. आखिर क्यों कैफ का करियर जल्दी खत्म हो गया उसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. कैफ के मुताबिक बिरयानी की वजह से उनका करियर जल्दी खत्म हुआ.

MOHAMMAD KAIF ने अपने घर में MS DHONI को किया था नजरअंदाज

2006 में एक सीरीज के दौरान MOHAMMAD KAIF ने पूरी टीम को अपने घर में दावत पर बुलाया था. जिसमें दिग्गज खिला़ड़ियो के साथ युवा चेहरे भी शामिल थे. उनके घर में 2 अलग-अलग कमरों में खिलाड़ियो को बैठाया गया. सीनियर खिलाड़ी एक कमरे में तो वहीं युवा खिलाड़ियो को अलग कमरे में बैठाया गया था. युवा खिलाड़ियो को उस समय कैफ ने नजरअंदाज किया. जिसके बारें में बताते हुए खुद कैफ ने कहा था कि-

” मैं उस समय बहुत नर्वस था जब सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे बड़े क्रिकेटरों को मैंने डिनर के लिए बुलाया था. साथ में तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल भी मौजूद थे. मुझे लगा मैं कैसे उनको अटेंड करूंगा. मेरा सारा ध्यान तेंदुलकर और गांगुली जैसे बड़े क्रिकेटरों की मेजबानी में था.”

मोहम्मद कैफ की इस वजह से नहीं हुई टीम में वापसी

अपने एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ (MOHAMMAD KAIF) ने कहा था कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को उस समय बिरयानी नहीं खिलाई थी. जिसके कारण ही MS DHONI के कप्तान बनने के बाद उनकी वापसी नहीं हुई. इसके साथ ही माही ने कैफ पर तंज कसकर कहा था कि उन्होंने अपने घर में ख्याल रही रखा अब वो जब मेरे घर आयेंगे तो मैं उनका ख्याल नहीं रखूंगा. मजाकिया अंदाज में एक बार कैफ ने कहा था कि-

” इस वजह से 2007 में धोनी जब कप्तान बने तो मैं टीम में वापसी नहीं कर सका, वो हमेशा मुझे याद दिलाते रहते हैं कि जब वो घर आए थे तो मैंने उनका अच्छे से ध्यान नहीं रखा था.”

https://www.youtube.com/watch?v=OJ-xgv-Rzak&t=74s

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद कैफ,