IPL 2023: MS Dhoni ने 4 मिनट तक रुकवाया मैच, अंपायर भी नहीं सुलझा पाए ये उलझन, जानिए क्या हुआ

By Sameeksha dixit On May 24th, 2023
MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल का पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. ये क्वालिफायर मैच बेहद ही शानदार था. इस मैच में चेन्नई ने शानदार जीत अपने नाम कर ली और साथ ही फाइनल में अपनी जगह भी बना ली है. इस मैच धोनी (MS Dhoni) भले ही एक रन बनाकर आउट हो गए हो लेकिन उनकी चर्चा हर तरफ रही.आइए आपको बताते हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ.

MS Dhoni की वजह से चार मिनट तक रुक गया मैच

आईपीएल 2023 का फाइनल बस एक कदम दूर बचा है. इस फाइनल में चेन्नई ने तो अपनी जगह पक्की कर ली है. बस अब इंतज़ार है तो दूसरी टीम का. आईपीएल का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके पहले मुंबई और लखनऊ के बीच अभी एक मैच होना बाकी है.

बता दें की, बीते मैच में चेन्नई ने जीत तो हासिल की ही लेकिन 4 मिनट के खेल बीच में रुक गया था. दरअसल, ऐसे कई रूल्स होते जिनके बारे में कप्तान और खिलाड़ियों को नहीं पता होता है. ऐसे ही एक रूल और है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

इस रूल ने आईपीएल के खेल में डाला खलल

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस रूल की बात हो रही है उसमें ऐसा होता है की, कोई गेंदबाज किसी निश्चित समय के लिए ग्राउंड से बाहर जाता है, तो उसे वापस ग्राउंड पर उतना भी उतना ही समय बिताना पड़ेगा जितना उसने मैदान के बाहर बिताया है. उसके बाद ही वो वापस गेंदबाज़ी कर सकता है.

कुछ ऐसा है चेन्नई के स्टार गेंदबाज़ पथिराना के दात भी हुआ. पथिराना करीब सात मिनट के लिए मैदान से बाहर थे इस वजह से उन्हें 7 मिनट ही गेंदबाजी करने की इजाजत थी. अब इसी रूल के चलते टीम के कप्तान धोनी (MS Dhoni) अंपायर से भिड गए.

 

ये भी पढ़ें: Rinku Singh से मिले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दिया जर्सी पर ऑटोग्राफ और कहा ‘ये है इंडिया का फिनिशर फ्यूचर’

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, एमएस धोनी, गुजरात जायंट्स, चेन्नई सुपर किंंग्स,