MS Dhoni के ये हैं 3 महा रिकॉर्ड जिनको तोड़ने में किसी भी खिलाड़ी को लग जाएंगे 100 साल

By Sameeksha dixit On June 20th, 2023
MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल का 16 वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम कर चुकी है. बता दें की, चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वह अगले सीजन में फिर खेलेंगे. वैसे अगर देखा जाए तो धोनी के नाम ओअर कई रिकॉर्ड हैं. लेकिन आइए आज आपको बताते हैं धोनी के ये 3 महा रिकॉर्ड.

MS Dhoni के इन रिकॉर्ड के आगे झुकता है सभी का सर

धोनी (MS Dhoni) का योगदान टीम के लिए कोई भी नहीं भूल सकता. चाहे बात हो टीम इंडिया की या फिर आईपीएल में टीम चेन्नई सुपर किंग्स की. जब हाल ही में खबरे आई थी धोनी अब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं तो उनके फैंस ने अपील की थी की धोनी ऐसा न करे.

आज के समय में भी चाहे युवा हो या बुजुर्ग हर कोई धोनी का सम्मान करता है और उनके खेल सराहा जाता है. बता दें की, इसी बीच अब धोनी के उन 3 रिकॉर्ड की चर्चा चल रही जिसे कोई भी खिलाड़ी आसानी से नहीं तोड़ सकता.

इन रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लेने होंगे कई जन्म

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन रिकॉर्ड का ज़िक्र हो रहा है उसमें से सबसे पहला रिकॉर्ड है, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 200 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. ये रिकॉर्ड सिर्फ कप्तान धोनी ने ही अपने नाम किया है.

धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ने भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं. बता दें की, कप्तान धोनी ने साल 2007 में टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में विजेता बनाया तो वहीं, उन्होंने 350 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह 123 स्टंपिंग करने में सफल रहे हैं. यही चीज़े धोनी को बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं.

 

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी को माना धोनी का उत्तराधिकारी, CSK की कप्तानी को लेकर भी किया बड़ा दावा

Tags: एम एस धोनी, धोनी रिकॉर्ड,