विराट कोहली को इस खिलाड़ी ने दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय, कहा उनकी जगह से भारतीय टीम के लिए खेला

By SM Staff On March 19th, 2022
विराट कोहली

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को नंबर एक के पायदान पर पहुँचाने और उस स्थान को बरकरार रखने में भारतीय कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का विशेष योगदान रहा है. जहाँ विराट ने कई युवा बल्लेबाजों को और गेंदबाजों को मौका दिया. इन्हीं गेंदबाजों में एक गेंदबाज जिसको किंग कोहली ने विशेष तौर पर उसके गिरते प्रदर्शन के बावजूद उसे कई मौके दिए और उस गेंदबाज ने अपने आपको साबित करके दिखाया. इस गेंदबाज ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय विराट कोहली को दिया है.

इस गेंदबाज का बड़ा सहारा बने थे विराट कोहली

विराट कोहली

 

मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद कोहली सिराज के लिए सहारा बने और उन्हें भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के एक अहम किरदार के रूप में देखा. मोहम्मद सिराज का कहना है कि

” आरसीबी के लिए खेलते हुए 2018 परफॉर्मेंस के मामले में मेरे लिए सबसे खराब साल था. अगर किसी और फ्रेंचाइजी में होता तो मुझे रिलीज कर दिया गया होता. कोई और मुझे ड्रॉप कर देती मगर विराट कोहली ने सपोर्ट करते हुए मुझे रिटेन किया. मैं आज जहां हूं इसका पूरा श्रेय विराट भाई को जाता है. मेरी गेंदबाजी में जो कॉन्फीडेंस है वो सिर्फ विराट की वजह से ही हो पाया है.”

मैदान पर मोहम्मद सिराज और विराट की जोड़ी

मोहम्मद सिराज और विराट कोहली

 

लगातार गिरते प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. आईपीएल 2018 (IPL 2018) के सीजन में सिराज ने 367 रन खर्च करके 11 विकेट झटके जिसके बाद उनको आरसीबी (RCB) द्वारा रिटेन होने की उम्मीद नहीं थी, मगर टीम ने एक बार फिर से भरोसा दिखाया और अपने गेंदबाज को रिटेन किया. सिराज की क्षमताओं को विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने बहुत बारीकी से समझा है.

सिराज जब भी विराट की कप्तानी में मैदान  पर उतरे हैं तो उनके चेहरे पर एक अलग ही रोमांच होता है. दोनों की एक दूसरे के प्रति समझ दिखाती है कि कहीं न कहीं दोनों एक दूसरे के प्रति झुकाव रखते हैं और वहीं सिराज विराट कोहली के प्रति हर वक़्त अपना सम्मान प्रकट करते हैं. ऐसी ही गिरते प्रदर्शन के बीच एक वक़्त तो सिराज को रिक्शा चलाने तक को कह दिया गया. ऐसे दौर से गुजरना इस गेंदबाज  के लिए बेहद असहनीय था, मगर हिम्मत न हराते हुए सिराज ने अपने खेल में सुधार किया जिसके चलते आज सिराज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के ‘सर ताज ‘ बन चुके हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली,