मोहम्मद शमी को कोर्ट ने दिया बहुत बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने देने होंगे लाखो रूपये मुआवजा

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं। हसीन जहां (Hasin Jahan) पेशे से अभिनेत्री है। कोलकाता की एक कोर्ट ने इन कपल को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है।

पत्नी ने की मुआवजे की मांग

टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोर्ट में केस दायर कर 10 लाख रुपये मासिक मुआवजे की मांग की है, जिसमें से 7,00,000 रुपये उनका पर्सनल गुजारा भत्ता होगा और शेष 3,00,000 रुपये उनकी बेटी के रखरखाव में खर्च होंगे। उनकी वकील मृगांका मिस्त्री ने अदालत को सूचित किया कि वित्तीय साल 2020-21 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज के आयकर रिटर्न के अनुसार, उस वित्त साल के लिए उनकी वार्षिक आय 7 करोड़ रुपये से अधिक थी और उसी के आधार पर मासिक आय की मांग की गई है। 10 लाख रुपये का गुजारा भत्ता मांगना अनुचित नहीं था।

कोर्ट ने दिया ये आदेश

मोहम्मद शमी की पत्नी की मांग के ऐवज में कोर्ट ने मासिक 1 लाख 30 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने की बात कही है। इसमें 50 हजार रुपये हसीन जहां और 80 हजार रुपये बेटी के रखरखाव के लिए होंगे।

मोहम्मद शमी के वकील ने कहा कि उनकी पत्नी खुद एक मॉडल हैं, जिससे उनके पास स्थिर आय का स्त्रोत है, उन्हें इतनी ज्यादा मुआवजे की मांग नहीं करना चाहिए थी। इस बारे में फिलहाल मोहम्मद शमी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शमी की पत्नी ने कोर्ट का आभार मान कहा कि भत्ता ज्यादा होता तो उन्हें राहत मिलती। वहीं, टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड सीरीज में मोहम्मद शमी फिलहाल मैच खेल रहे हैं। वह न्यूजीलैंड सीरीज के वनडे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

Tags: मोहम्मद शमी, हसीन जहां,