Mohammed Shami ने IPL 2023 में रचा इतिहास, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ हासिल किया ये बड़ा मुकाम

By Deepansha kasaudhan On May 27th, 2023
Mohammed Shami

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। जिसमें गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों के साथ मार दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल (IPL 2023) के फिनाले के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब रविवार को मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दो विकेट लेते ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

Mohammed Shami को कोविड होने से परेशान लोग, रैप के अंदाज में खिलाड़ी ने दिया हेल्थ अपडेट, वीडियो हुआ वायरल

Mohammed Shami ने आईपीएल में रचा इतिहास

दरअसल बात यह है कि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन लय में दिखाई दिए। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब तक 16 मुकाबलों में 28 विकेट झटक लिए हैं और इसी के साथ वह पर्पल कैप के होल्डर भी बन चुके हैं। मोहम्मद शमी शुरुआत से ही गेंदबाजी करने आते हैं और उन्हें पावरप्ले में विकेट झटकना पसंद है।

Mohammed Shami ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बता दें कि, मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में 17 विकेट पावरप्ले में झटके हैं और इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी बन गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के बराबर या फिर उनसे ज्यादा विकेट एक सीजन के पावर प्ले में किसी अन्य गेंदबाज ने नहीं झटके हैं। मोहम्मद शमी ने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जॉनसन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं, जबकि 2020 के सीजन में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए 16 विकेट पावरप्ले में चटकाए थे। वहीं, 2013 के सीजन में मिचेल जॉनसन ने 16 विकेट एक सीजन के पावरप्ले में निकाले थे। ऐसे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब मोहम्मद शमी को जाता है।

Tags: आईपीएल 2023, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल जॉनसन, मोहम्मद शमी,