IND vs NZ: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ रच दिया इतिहास, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
मोहम्मद सिराज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के गेंदबाजों का बोलबाला देखने मिला. जहां मोहम्मद शमी का कमाल दिखा वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी कुछ कम नहीं रहे. इन दोनों के साथ साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी जबरदस्त प्रदर्शन करते दिखे. इन खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के आगे कातिलाना गेंदबाजी करते हुए उनके विकेट झटके.

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तो मिल कर न्यूजीलैंड के आगे गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन लुटाए और बदले में 3 विकेट हासिल कर लिए. मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेरिल मिचेल का विकेट झटका तो वहीं मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोल्स को पवेलियन लौटाया. इसके जरिए दोनो गेंदबाजों ने अपने नाम नए रिकॉर्ड्स कर लिए.

मोहम्मद सिराज का जलवा

भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की बात करें तो फिलहाल वो अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने भी आज अपना कमाल दिखाने का मौका नहीं छोड़ा. मोहम्मद शमी ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे मैचों में अपने 50 विकेट के आंकड़ों को पर कर लिया है और इसी के साथ वो ऐसा करने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

अब बात मोहम्मद सिराज की करें तो उन्होंने साल 2022 से अब तक में वनडे मैचों में पावरप्ले में 25 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद सिराज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं अब तक वनडे में उन्होंने करीबन हजार गेंद फेंकी है और इस दौरान उन्होंने 782 रन लुटाए हैं और बदले में 37 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस दौरान उनके इकॉनमी रेट की बात करें तो वो 4.71 का रहा है और उनकी औसत 21.11 का रहा है. वहीं साल 2023 में मोहम्मद सिराज के द्वारा 9 विकेट हासिल किए गए हैं.

दोनों ने मिल कर कमाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मिल कर धमाल किया. दोनो ने मिल कर एक के बाद एक न्यूजीलैंड के शुरुआती बल्लेबाजों को रवाना किया. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भी मोहम्मद सिराज का कमाल देखने मिला था.

उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंड के 4 विकेट झटके थे. वहीं हाल में श्रीलंका के साथ खेली गई भारत की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करी थी. वहीं दूसरी ओर बात करें मोहम्मद शमी की तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में केवल एक सफलता हासिल करी थी लेकिन दूसरे मैच में इस हिसाब को बराबर कर लिया और दो बड़ी सफलताएं अपने नाम कर ली.

Tags: मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,