IND vs NZ: मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया अपनी सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे सुधारी अपनी पुरानी गलती

By Adeeba Siddiqui On January 21st, 2023
मोहम्मद शमी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने एक और शानदार जीत अपने नाम कर ली. टॉस जीत हुए पहले गेंदबाजी कर भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की. आज के इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद किफायती रहा और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. खिताब हासिल करने के बाद मोहम्मद शमी ने बड़ा बयान दिया.

मोहम्मद शमी का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें भारत की जीत हुई. जीत में भारतीय गेंदबाजों का सबसे अहम योगदान रहा जिसमें से मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच खिताब मिला. मोहम्मद शमी ने अपना बयान देते हुए कहा,

“मैं शुरुआत करने के साथ ही सिर्फ सही लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं और चाहता हूं की उसी में बना रहूं. लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है की गेंदबाजी अच्छी करने के बाद भी विकेट नहीं मिल पाता है. कभी कभी हो सकता है की आप अपने फॉर्म में न हो और तब भी आप विकेट हासिल कर जाते हैं. मुझे लगता है कि प्रैक्टिस में आप बॉल के साथ जितना ज्यादा काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा सफलता मिलेगी.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक उचित सीम पोजीशन मिलेगी और यह मुझे सीम को सीधा देखने में खुशी देता है क्योंकि यह हवा में जाती है. एक नई गेंद के गेंदबाज के रूप में, परिस्थितियों का आकलन करना और अन्य गेंदबाजों को भी जल्दी संदेश देना महत्वपूर्ण है.”

IND vs NZ: मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना बेहतरीन प्रधान दिखाया. उनका आज का इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन और घातक गेंदबाजी देखने मिली. जहां उन्होंने आज 6 ओवर में गेंदबाजी करी और इस दौरान महज 18 रन लुटाए और बदले में न्यूजीलैंड की टीम के 3 अहम विकेट हासिल किए.

इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3 का रहा. वहीं मोहम्मद शमी ने आज एक मेडन ओवर भी डाला. अपने इस कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में अपना खौफ पैदा किया और उन्हें लंबे समय तक पिच पर टिकने नहीं देते हुए रवाना किया.

Tags: IND vs NZ, मोहम्मद शमी,