ICC ODI रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने मारी शेर की दहाड़, दिग्गजो को पीछे छोड़ अपने मियां भाई ने रच दिया इतिहास

भारतीय टीम के घातक खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के हालिया फॉर्म और प्रदर्शन से हम सब बखूबी वाकिफ हैं. इसका अच्छा खासा उद्धरण हमे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में देखने मिला था और अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कुछ वैसा ही आक्रामक अंदाज़ देखने मिला. वहीं अब हाल में आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में इस खिलाड़ी ने एक बड़ा मुक़ाम अपने नाम किया है. सिराज की कमाल की गेंदबाजी ने अपना रंग दिखाया है और उनके किफायती प्रदर्शन का फल उन्हें मिला है.
इस आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग लिस्ट पर नज़र डालें तो उन्होंने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है. मो सिराज के पास 729 रेटिंग पॉइंट हैं. इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड और न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं बीते दिन यानि 24 जनवरी को सिराज को आईसीसी की मेन्स वनडे टीम ऑफ़ द ईयर में भी शामिल किया गया है.
मोहम्मद सिराज को मिला मेहनत का फल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मौजूदा फॉर्म और उनका प्रदर्शन सबके सामने है. जिस तरह वो कातिलाना गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को चारो खाने चित करने में कामयाब हो रहे हैं और विरोधी बल्लेबाजों के आगे मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं उससे वो भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित हो रहे हैं. साल 2023 की शुरुआत के साथ ही पहले श्रीलंका के खिलाफ और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रधान करने वाले सिराज को आखिर कर उनकी मेहनत का फल मिला है और उन्हें आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल हो गया है.
साल 2022 फरवरी से भारतीय टीम में वापसी करते हुए लागतार अपने खेल में सुधार दिखाते हुए मोहम्मद सिराज आज दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बन गए हैं. 2022 में फरवरी में हैदराबाद में वनडे क्रिकेट में वापस अपना कदम रखते हुए सिराज ने 20 मैच खेले हैं जन्में उनके द्वारा अब तक में 37 विकेट लिए गए हैं. सिराज की गेंदबाजी का खौफ विरोधी बल्लेबाजों के खेमे में अच्छी तरह बैठ गया है.
सिराज का हालिया प्रदर्शन
साल 2023 की शुरुवात से मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें इन्हें तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. तीनों मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए मो सिराज ने कुल मिला कर इस सीरीज में 9 विकेट हासिल किए थे.
वहीं बात करें हाल में खेली गई भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज. इस सीरीज में तो इन्होंने कमाल ही कर दिया. पहले मैच में जहां इनके द्वारा 4 विकेट हासिल किए गए. वहीं दूसरे मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 1 विकेट झटका और बात करें तीसरे मैच की तो इसमें इन्होंने 5 विकेट अपने नाम करते हुए कमाल कर दिया.
Tags: मोहम्मद सिराज,