IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम पर टूटा आफत का पहाड़, मैच विनर खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 25th, 2023
ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का बीते दिन यानी 24 जनवरी को अंत हुआ. इस सीरीज को भारत ने पूर्ण बहुमत से अपने नाम कर लिया. अब इस सीरीज के बाद दोनो टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगा. इस टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड में युवाओं को मौका दिया गया है लेकिन सीरीज की शुरुवात से पहले ही एक मुसीबत खड़ी हो गई है.

दरअसल भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हाल में चोटिल हो हुए हैं और अपनी इस चोट के चलते वो टीम से बाहर भी हो सकते हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ का टीम से बाहर होना एक मुसीबत का सबब बन सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ हुआ चोटिल

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ हाल में चोटिल हो गए हैं. मीडिया के हवाले से आई खबरों की माने तो उन्हें चोट उनकी कलाई में आई है. उनकी चोट थोड़ी गंभीर है जिसके इलाज के लिए वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं. इन सब को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं की ऋतुराज गायकवाड़ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.

टीम इंडिया के पास नहीं है ओपनर की कमी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में दो दमदार ओपनर मौजूद हैं. ईशान किशन और शुभमन गिल के रूप में दो दमदार युवा है जिनका मौजूदा फॉर्म काफी बेहतरीन बना हुआ है. इन दोनो के साथ साथ युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में टीम इंडिया को ओपनर को लेकर कुछ खास बड़ी समस्या नहीं होने वाली है.

मगर ऋतुराज गायकवाड़ दुरुस्त होकर अगर वापसी करने में सक्षम हो पाते हैं तो ये टीम के लिए एक अच्छी खबर होने वाली है. ऋतुराज गायकवाड़ की चोट को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बयान दिया और बताया, ‘ऋतुराज ने एनसीए में रिपोर्ट किया है और उनके स्कैन वगैरह किए जा रहे हैं। वहीं अधिकारी ने यह भी कहा कि, इस सीरीज के बीच का समय काफी कम है तो इस स्थिति में गायकवाड़ पूरी सीरीज से या पहले मुकाबले से बाहर भी हो सकते हैं.’

IND vs NZ: टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (खेलने पर सस्पेंस), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

IND vs NZ: टी20 सीरीज शेड्यूल

1. IND vs NZ 1st T20 – 27 जनवरी 2023

2.IND vs NZ 2nd T20 – 29 जनवरी 2023

3.IND vs NZ 3rd T20 – 1 फरवरी 2023

Tags: IND vs NZ, ऋतुराज गायकवाड़,