IND vs NZ: मोहम्मद शमी गेंदबाजी के दौरान बन गए सुपरमैन, उड़ते हुए कैच पकड़ने का वीडियो हो गया वायरल

By Adeeba Siddiqui On January 21st, 2023
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 21 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है जो की रायपुर में आयोजित किया गया है. इस मैच में आज भारत ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले गेंदबाजी करते हुए भी भारत की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. एक के बाद एक विकेट गिरते हुए न्यूजीलैंड की टीम कमज़ोर पड़ती जा रही है. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जबरदस्त फॉर्म देखने मिल रहा है जो हर किसी को हैरान कर रहा है.

आपको बता दें दोनो ही टीमों के लिए आज का ये मुकाबला काफी अहम है. जहां एक और भारत सीरीज में एक और मैच जीतते हुए सीरीज पर पक्की पकड़ बनाना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम करने की अपनी उम्मीद को कायम रखने के लिए आज का मैच जीतना चाहेगी.

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे मैच खेल रही है जो की रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस में बाज़ी मेरे हुए भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज के मैच में बेहद किफायती साबित हुए. उनके द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसने हर किसी को प्रभावित किया. मोहम्मद शमी ने आज के मैच में पहले ही ओवर में पहला विकेट लिया और ओपनर बल्लेबाज को चलता किया.

वहीं इसके बाद तीसरे ओवर में एक और विकेट डेरिल मिचेल के रूप में गिरा. डेरिल मिचेल को आउट करते हुए शमी ने अच्छा कैच पकड़ा. मोहम्मद शमी ने डेरिल मिचेल को धीमी और नीची गेंद डाली थी जिसे खेलने में मिचेल असफल रहे और गेंद बैट के कोने से जाकर लगी. वहीं इसके बाद रफ्तार में गेंद सीधी दिशा में जा रही थी की तब तक मोहम्मद शमी ने एक हाथ से कमाल का कैच लपकते हुए मिचेल को पवेलियन लौटाया.

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

भारत : रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

IND vs NZ: अब तक का रिकॉर्ड किसकी हुई है जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक के मुकाबलों की बात करें तो दोनो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 114 मैच एक दूसरे के साथ खेले हैं. इनमें से 56 बार ऐसा हुआ है जब बाजी भारतीय टीम ने मार ली है और 50 बार न्यूजीलैंड ने जीत अपने नाम की है. दोनो के बीच खेला गया एक मैच ड्रॉ रहा है और वहीं 7 मैच ऐसे रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला है.

वहीं बात करें घरेलू मैदान की तो भारत और न्यूजीलैंड दोनो ने ही एक दुसरे के खिलाफ अपनी अपनी घरेलू जमीन पर 26 वनडे मैच खेला हैं. वहीं बात करें न्यूट्रल वेन्यू की तो ऐसे में खेले गए मैचों में से 16 बार ऐसा हुआ है जब जीत न्यूजीलैंड की हुई है वहीं 15 बार ऐसा हुआ है जब बाजी भारत ने मारी है.

Tags: IND vs NZ, मोहम्मद शमी,