Hassan Ali को एशिया कप में मौका न दिए जाने पर मोहम्मद हाफ़िज़ ने जताई नाराजगी, कहा-‘उन्हें तब खिलाया गया जब आराम की…’

By Satyodaya On August 6th, 2022
Hassan Ali को एशिया कप में मौका न दिए जाने पर मोहम्मद हाफ़िज़ ने जताई नाराजगी, कहा-'उन्हें तब खिलाया गया जब आराम की...'

जल्द ही यूएई में एशिया कप 2022 का ऐलान होने वाला है जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसने पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली (Hassan Ali) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है हसन अली को टीम में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल हसन अली इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं जिसके चलते उन्हें पीसीबी ने हाल ही में नीदरलैंड टूर और एशिया कप 2022 के लिए शामिल नहीं किया है।

हसन अली को टीम में मौका देना देने पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हाफ़िज़ ने बहुत बड़ा रिएक्शन दिया है उन्होंने सिलेक्टर्स पर काफी नाराजगी जाहिर की है ‌‌। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी काफी नाराजगी जाहिर की है ‌।

पीसीबी ने हसन अली के साथ नहीं किया ठीक

Hassan Ali को एशिया कप में मौका न दिए जाने पर मोहम्मद हाफ़िज़ ने जताई नाराजगी, कहा-'उन्हें तब खिलाया गया जब आराम की...'

दरअसल आपको बता दें पीसीबी ने हसन अली की जगह पर पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को मौका दिया गया है। हसन अली को जगह न दिए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर मोहम्मद हाफ़िज़ काफी नाराज दिखे हैं उन्होंने पीसीबी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि,

हसन अली एक शानदार क्रिकेटर है मैं उन्हें अच्छी तरीके से जानता हूं। जब आप फॉर्म में नहीं रहते हैं तब आपको बाहर कर दिया जाता है जब आप मानसिक रूप से थके होते फिर भी आपको खिलाया जाता है मुझे लगता है की टीम मैनेजमेंट ने हसन के साथ बहुत गलत किया है। हसन ने ना चाहते हुए उन मैचो को खेला है जिन्हें वह खेलना नहीं चाहते।

जब उन्हें आराम देने की जरूरत थी तब नहीं कर दिया गया

Hassan Ali को एशिया कप में मौका न दिए जाने पर मोहम्मद हाफ़िज़ ने जताई नाराजगी, कहा-'उन्हें तब खिलाया गया जब आराम की...'

पूर्व कप्तान ने टीम मैनेजमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है कि ,सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट ने तब उन्हें खिलाया जब वह मानसिक रूप से बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। आराम दिया जाना चाहिए था तब उन्हें आराम नहीं दिया गया मुझे लगता है उन्हें आवश्यक रूप से खिलाया जा रहा था। जब उनकी आवश्यकता थी तब उन्हें खिलाया जा रहा था।

यहां टीम मैनेजमेंट की एक बहुत बड़ी गलती है काफी हद तक हसन की भी क्योंकि जब तक आप यंग होते हैं तब तक आपको गेम के मानसिक पहलू की महत्ता नहीं पता होती। मुझे उम्मीद है की ब्रेक लेने के बाद हसन बेहद अच्छे लेने के लिए तैयार हो जाएंगे तो 4 हफ्तों के बाद वी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे अब उन्हें ड्रॉप होने की बात को थोड़ा पॉजिटिव लेना चाहिए उन्हें अपने परिवार के साथ कुछ वक्त गुजरना चाहिए।”

Read More-ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हारी Indian Women’s Hockey Team, फिर भी मेडल जीतने की उम्मीद है बाकी

Tags: एशिया कप, मोहम्मद हाफ़िज़, यूएई, हसन अली,