“आपकी गेंदबाजी का मजाक उड़ाने के…”- इरफान ने मोहम्मद कैफ के पहले विकेट को लेकर किया ऐसा कमेंट, फिर कैफ ने भी मार दिया नहले पे दहला

By Twinkle Chaturvedi On September 18th, 2022
"आपकी गेंदबाजी का मजाक उड़ाने के..."- इरफान ने मोहम्मद कैफ के पहले विकेट को लेकर किया ऐसा कमेंट, फिर कैफ ने भी मार दिया नहले पे दहला

मोहम्मद कैफः भारत (INDIA) में इस वक्त लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LEGENDS LEAGUE CRICKET) का दूसरा सीजन खेला जा रहा हैं। जिसमें चार टीमें अपना खेल दिखाती हुई नजर आ रही हैं। जिनमें वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG), इरफान पठान (IRFAN PATHAN), गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR), क्रिस गेल (CHRIS GAYLE), मुथैया मुरलीधरन और इयोन मॉर्गन (EOIN MORGAN)  जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

लीग के मेन मैच शुरू होने से पहले इंडिया महाराजा (INDIA MAHARAJ) और वर्ल्ड जायंट्स (WORLD GIANTS) के बीच मैच खेला गया था। जिसमें इंडिया महाराजा ने 6 विकटों से शानदार जीत प्राप्त की थी। मोहम्मद कैफ (MOH. KAIF) इस मैच के दौरान थानदार तरीके से विकेट अपने नाम करते दिखे थे। जिसका वीडियो उन्होने शेयर किया हैं। लेकिन इस पर इरफान ने एक कमेंट कर दिया हैं। जो सुर्खियां बटोर रहा हैं। आइए आपको सारी जानकारी देते हैं-

कैफ के वीडियो पर इरफान पठान का कमेंट

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (MOH. KAIF) 16 सिंतबर को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ खेल रहे थे। इस मैच में मोहम्मद कैफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए थिसारा परेरा (THISARA PARERA) को अपना शिकार बनाया था। फील्डर परविंदर अवाना ने एक बेहतरीन केच पकड़ कर कैफ को सफलता दिलाई थी। कैफ ने अपने इस विकेट से भारत के लिए पहला विकेट अपने नाम किया हैं।

मोहम्मद कैफ ने अपने विकेट लेने के दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। जिसमें कैफ ने कैप्शन में लिखा हैं- “खास ध्यान दीजिए कप्तान, ऑलराऊंडर मोहम्मद कैफ के ड्रिफ्ट, गेंद की फ्लाइट और टर्न प्लीज देखिए। दादा आपको लगता हैं कि आपने ट्रिक खो दी।”

इस वीडियो को देखकर इरफान पठान (IRFAN PATHAN) ने कमेंट करते हुए लिखा- “आपकी गेंदबाजी का मजाक उड़ाने के लिए माफी।” 

मोहम्मद कैफ ने मारा नहले में दहला

कैफ और इरफान पठान दोनों ही एक टीम से खेल रहे हैं। लेकिन दोनों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली। इरफान का कमेंट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि शायद इरफान ने  कैफ की गेंदबाजी के वक्त कुछ कहा हो।  इरफान का कमेंट देखते ही मोहम्मद कैफ ने लिख दिया कि- “वैसे बोला क्या, मैं जरा सुन नहीं पाया।” 

Tags: इरफ़ान पठान, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद कैफ, लीजेंड्स लीग क्रिकेट,