मोईन अली ने तगड़ा झटका देते हुए छोड़ दिया चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, अब इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा! जानें क्या हैं पूरा माज़रा

By Twinkle Chaturvedi On September 10th, 2022
मोईन अली ने तगड़ा झटका देते हुए छोड़ दिया चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, अब इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा जानें क्या हैं पूरा माज़रा

मोईन अलीः आईपीएल (IPL) क्रिकेट लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक हैं। कई देशों ने इस लीग को देखते हुए अपनी खुद की घरेलू लीग शुरू की हैं। आईपीएल सिर्फ भारतीय खिलाड़ी का करियर ही नहीं बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ियों के करियर को संवारने में कारगार साबित होता हुआ आया हैं। साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) ने भी आईपीएल को देखते हुए अपने देश में एक नए टी20 लीग की शुरूआत की हैं।

इस लीग के लिए टीमों और अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जा चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी साऊथ अफ्रीका लीग में एक टीम जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी को खरीदा हैं। सीएसके के खिलाड़ी मोईन अली (MOEEN ALI) भी इस फ्रेंचाइजी से जुडे थे। लेकिन लीग शुरू होने से पहले उन्होने अपना नाम वापस ले लिया हैं। आइए आपको इससे जुड़ी सारीज जानकारी बताते हैंः

मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स का छोड़ा साथ

मोईन अली (MOEEN ALI) पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साल 2021 में चेन्नई के चैंपियन बनने में मोईन अली ने अपना योगदान बल्ले और गेंद दोनों से दिया था। साल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिटेन कर लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने साऊथ अफ्रीका द्वारा आयोजित की जा रही टी20 लीग में एक टीम खरीदी हैं। जिसका नाम जोबर्ग सुपर किंग्स हैं।

इस टीम के कोच चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिन हैं और फाफ डु प्लेसिस कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। टीम की घोषणा होते ही खिलाड़ियों की घोषणा भी कर दी गई थी। जिसमें चेन्नई के खिलाड़ी मोईन अली भी टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब मीडिया में आ रही ताजा जानकारी के अनुसार मोईन अली ने अपना नाम टीम से वापस ले लिया हैं। जिसके बाद चेन्नई और मोईन के रिश्तों में खटास की खबरें सामने आने लगी हैं।

मोईन अली के आईपीएल करियर को चेन्नई ने दी उड़ान

इंग्लैंड के ऑलराऊंडर खिलाड़ी मोईन अली ने साल 2018 से अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी। वह 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का हिस्सा थे। लेकिन यह सीजन उनका शानदार नहीं गया था। जिसके बाद उन्हें साल 2020 में रिलिज कर दिया गया। फिर साल 2021 में चेन्नई ने उन पर दांव खेलते हुए टीम में शामिल किया।

इस सीजन मोईन अली ने अपने बल्ले से 15 मैचों में 357 रन बनाए और गेंद से भी मैच पलटते दिखे। जवाब में सीएसके ने आईपीएल का यह सीजन जीत लिया। साल 2022 में सीएसके ने मोईन पर भरोसा दिखाते हुए रिटेन कर लिया था।

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, मोईन अली, साऊथ अफ्रीका टी20 लीग,