MNT vs BHK: भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया, 214 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाले टीनो बेस्ट बने जीत के हीरो

By Akash Ranjan On September 19th, 2022
MNT vs BHK: भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया, 214 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाले टीनो बेस्ट बने जीत के हीरो

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में रविवार, यानी आज मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स (MNT vs BHK) के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु हुआ। बता दें दोनों टीमों का इस सीरीज में यह पहला मुकाबला था।

वहीं, भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के कप्तान इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना सकी। जिसके ज़वाब में भीलवाड़ा किंग्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 बना लिए, जिससे भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हरा दिया।

मणिपाल टाइगर्स की पारी, 20 ओवर में 153-7

मणिपाल टाइगर्स के मोहम्मद कैफ ने 59 बॉल पर सबसे ज्यादा 53 रन बनाए हैं। पी साहू ने 19 बॉल पर 30 बनाए। इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका। टाइगर्स की आधी टीम 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी।

भीलवाड़ा किंग्स के एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं। पठान, श्रीसंत और पनेसर को 1-1 विकेट मिला है। पहले ओवर में पठान ने तीन रन देकर रविकांत शुक्ला को पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में एडवर्ड्स ने कोरी एंडरसन को LBW कर आउट किया। चौथे ओवर में एडवर्ड्स ने असोनदकर और पवेल को कैच आउट किया।

भीलवाड़ा किंग्स की पारी, 20 ओवर में 156-7

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। और टीम के शुरूआत दो विकेट 11 रन के भीतर ही आउट हो गए। टीम को पहले झटका नमन ओझा(6) के रूप में लगा वह राइन साइबॉटम की गेंद पर आउट हुए। वहीं टीम का दूसरा विकेट विलियम पोटरफिल्ड(4) के रूप में गिरा वह मपोफू के गेंद पर आउट हुए।

वहीं इसके बाद तन्मय श्रीवात्सव और निक कॉम्पटन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए। पर 57 के स्कोर पर निक कॉम्प्टन (18) पर हरभजन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं तन्मय श्रीवात्सव(28) रन बनाकर साइबॉटम का दूसरा शिकार बने। भीलवाड़ा किंग्स के ओर से युसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

MNT vs BHK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मणिपाल टाइगर्स (प्लेइंग इलेवन): रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, रेयान जे साइडबॉटम, तातेंडा ताइबू (डब्ल्यू), हरभजन सिंह (सी), परविंदर अवाना, क्रिस मोपोफू, रिकार्डो पॉवेल, प्रदीप साहू

भीलवाड़ा किंग्स (प्लेइंग इलेवन): नमन ओझा (डब्ल्यू), विलियम पोर्टरफील्ड, निक कॉम्पटन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (सी), फिदेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर, तन्मय श्रीवास्तव, दिनेश सालुंखे, राजेश बिश्नोई

Tags: भीलवाड़ा किंग्स, मणिपाल टाइगर्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट,