मिताली राज और झूलन गोस्वामी जल्द करेगी इस टूर्नामेंट से संन्यास के बाद वापसी, खुद दिग्गज ने कर दिया खुलासा

By Tanu Chaturvedi On January 20th, 2023
मिताली राज

टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं। मिताली राज ने खुद इस बात का हिंट दिया है कि वह क्रिकेट में फिर से शामिल हो सकती हैं। मिताली राज ने इस बार पुरुष टी-20 विश्व कप में बतौर कमेंटेटर काम किया है, जब मिताली कमेंट्री कर रही तो ऐसा लग रहा था कि वह क्रिकेट से दूर जा चुकी है, लेकिन अब उनका खूद बयान आया है कि वह आईपीएल को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं।

मिताली राज ने कही ये बात

आईसीसी के 100% क्रिकेट पोडकास्ट पर बात करते हुए मिताली राज ने कहा कि “मैं हर विकल्प खुला रख रही हूं। मैंने अभी तक फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। अभी महिला आईपीएल शुरू होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना काफी शानदार और दिलचस्प होगा।”

मिताली ने सीधे तौर पर आईपीएल का हिस्सा होने की बात नहीं ही बल्कि ईशारों-ईशारों में लीग में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी। मिताली राज ने पिछले साल यानि 8 जून 2022 को क्रिकेट से संन्यास लिया था। मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं।  2004 से 2022 तक भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान भी रही हैं। वह आईपीएल का हिस्सा होना चाहती हैं। अब देखना यह होगा कि कौन सी पांच टीमें बोली इस लीग के ऑक्शन के लिए फाइनलाइज होती हैं।

झूलन गोस्वामी भी हो सकती हैं हिस्सा

वहीं, महिला क्रिकेट टीम की एक और खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी इसी टीम का हिस्सा होंगी। झूलन गोस्वामी टीम इंडिया का 20 साल तक हिस्सा रही थीं, झूलन गोस्वामी ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 6 जनवरी 2002 में किया था। साल 2006 में वह टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाली सबसे युवा क्रिकेटर रही थीं। वह साल 2007 में आईसीसी विमेन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर बने थे। झूलन गोस्वामी ने 24 सितंबर 2002 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रिय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Tags: झूलन गोस्वामी, महिला आईपीएल, मिताली राज,