IND vs NZ: कप्तान मिशेल सेंटनर ने इस खिलाड़ी को दिया शानदार जीत का सारा श्रेय, खोल दिया टीम का सारा प्लान

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
मिशेल सेंटनर

मिशेल सेंटनर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 27 जनवरी को पहले टी20 मैच खेला गया. रांची में खेले गए सीरीज के इस पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर ली. जीत अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया.

मिशेल सेंटनर का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच की टी20 सीरीज के पहले मैच में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 21 रनों से जीत हासिल कर ली. वहीं इस जीत के बाद मिशेल सेंटनर ने बड़ा बयान दिया और कहा,

“आज दूसरी पारी में गेंद जिस तरह घूमी वो सबके लिए काफी चौकाने वाला रहा. खेल शानदार था लेकिन अंत में जाकर काफी मुश्किल भी हो गया था. मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी सुरक्षित थे. 170 के पास डेरिल मिचेल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक दो ओवर हिट किए जिसके बाद हम 177 तक पहुंच सके. 180 तक हमें पहुंचना था. पावरप्ले में विकेट चटकाना किफायती साबित हुआ. अगर हम टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का ही सोचा था क्योंकि यहां लक्ष्य को चेज करना ज्यादा सही रहता है खास कर जब ओस गिर रही हो.”

IND vs NZ: मैच में न्यूजीलैंड का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के आज खेले गए पहले मैच में टॉस जीतते हुए भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुवात अच्छी करी. ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन ने 23 गेंद का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. वहीं उनके साथ ओपनिंग करते हुए डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

वहीं उनके अलावा आज के मैच में सबसे किफायती प्रदर्शन डेरिल मिचेल का रहा. उन्होंने 30 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 17 रन जड़े वहीं बाकी सब बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार न कर सके. कुल मिला कर टीम 177 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखने में सफल हुई. भारत की खराब बल्लेबाजी के चलते आज न्यूजीलैंड को ये जीत हासिल हुई.

Tags: IND vs NZ, मिशेल सेंटनर,