IND vs NZ: शर्मनाक हार के लिए कप्तान मिशेल सेंटनर ने इन 3 खिलाड़ियो को ठहराया जिम्मेदार, इनपर निकाला अपना गुस्सा

By Adeeba Siddiqui On February 1st, 2023
मिशेल सेंटनर

मिशेल सेंटनर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 1 फरवरी को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2–1 से जीत लिया. मैच में हार के बाद सीरीज गंवाने के दुख को लिए मैच प्रेजेंटेशन में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने बड़ा बयान दिया.

मिशेल सेंटनर का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जिसमें जीत के साथ भारत ने सीरीज अपने नाम करी. वहीं सीरीज गवाने के बाद मिशेल सेंटनर ने मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया. मिशेल सेंटनर ने कहा,

“यह काफी निराशाजनक रहा. हम खिताब जीतते तो बेहतरीन होता लेकिन भारत को बधाइयां उन्होंने वाकई शानदार खेला. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. हमने 5 विकेट पावरप्ले में ही गवा दिया था, ऐसे में मैच जीतना काफी मुश्किल ही था. वहीं दूसरी ओर बॉल काफी स्विंग कर रही थी जो की एक बड़ी चुनौती थी.

भारतीय टीम का गेम प्ले देखें तो उन्होंने शुरुवात से अपना समय लेते हुए आराम से अच्छा खेला, वहीं जब पिच फ्लैट हो गई तो उन्होंने हमारी ओर निशाना बनाया. वर्ल्ड कप के समय पर ओस होगी और ऐसे में ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करेंगी. हमने कई सारी पिच देखी हैं और अगर ऐसा वर्ल्ड कप में भी रहता है तो वो एक अच्छा वर्ल्ड कप होगा. मेरे हिसाब से 320 एक अच्छा स्कोर हैं किसी टीम के सामने रखने को.”

IND vs NZ: तीसरे मैच में न्यूजीलैंड का हाल.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में आज भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. वहीं पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास कमाल न कर सकी जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों ने जम कर रन बनाए. वहीं टीम 20 ओवर में 234 रन जड़ने में कामयाब हुई और इस दौरान टीम के केवल 4 विकेट गिरे. वहीं भारतीय टीम द्वारा दिए गए 235 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की ओपनिंग बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम को काफी निराशाजनक शुरुवात मिली.

जहां ओपनर बल्लेबाज फिन एलन और कॉनवे ने 3 और 1 रन पर अपना विकेट गवा दिया. इसके बाद मार्क चैपमैन शून्य पर चलते बने. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन डेरिल मिशेल ने जड़े, उन्होंने 35 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान मिशेल ने 13 रन जड़े. इसी के साथ न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रनों पर 12.1 ओवर में ही सिमट गई. वहीं भारत को शानदार 168 रनों से जीत हाथ लगी और सीरीज उनके नाम हुई.

Tags: IND vs NZ, मिशेल सेंटनर,