AUS vs NZ: केन विलियमसन ने कॉन्वे और फिन एलन के बजाय इन्हें दिया जीत का सारा श्रेय, बताया कहां पल्टा सारा मैच

By Aditya tiwari On October 22nd, 2022
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी20 विश्व कप 202 में सुपर-12 स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का अहम फैसला किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में 200 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं कर सकी और 89 रनों से मैच हार गई. केन विलियमसन ने इन खिलाड़ियो को जीत का सारा श्रेय दिया है.

केन विलियमसन ने इन्हें दिया जीत का सारा श्रेय

जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो ने रनों की बारिश कर दी, उससे साफ हो गया है कि उनकी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए आई है. शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि-

” यह उन दिनों में से एक दिन था जब हमने बेजोड़ खेल दिखाया. सलामी जोड़ी ने लय बनाई और सभी ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छा योगदान दिया. यह इस पिच पर अच्छा स्कोर था. गेंदबाजों ने तब अच्छा प्रदर्शन किया और मैदान में उनका अच्छा समर्थन किया गया. इस टीम में हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हम उनकी (ऑस्ट्रेलिया की) गेंदबाजी की गुणवत्ता के बारे में जानते थे, खेल को गहराई तक ले गए और हमें जो करने की जरूरत थी, उसमें हम बहुत साफ ​​थे”.

बल्लेबाजी को लेकर परेशान हैं केन विलियमसन

भले ही आज के मुकाबले में फिन एलन और डेवॉन कॉन्वे ने अपनी टीम को पॉवरप्ले में धाकड़ शुरूआत दी. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन उस लय को बरकरार नहीं रख सके. उन्होंने 23 गेंदो में सिर्फ 23 रन बनाए. जिसमें एक छक्का और 1 चौका शामिल था. अब अगर अगले मुकाबले में किवी टीम को शानदार लय जारी रखना है तो केन को बल्ले से अहम योगदान देना होगा. जिससे उनकी टीम आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर सके.

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, केन विलियमसन,