IND vs AUS: बड़ी जीत के बाद आरोन फिंच ने बताया अपना मास्टरप्लान, कहा- ‘इस रणनीति से हम वर्ल्ड कप भी जीतेंगे’

By Akash Ranjan On September 21st, 2022
IND vs AUS: बड़ी जीत के बाद आरोन फिंच ने बताया अपना मास्टरप्लान, कहा- 'इस रणनीति से हम वर्ल्ड कप भी जीतेंगे'

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ शानदार तरीके से हो चूका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को कंगारू टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रोहित (Rohit Sharma) की ब्ल्यू टीम के आरोन फिंच (Aaron Finch) की येलो टीम के आगे बिल्कुल फीकी नजर आई।

भारत के खिलाफ मिली इस हार के बाद आरोन जोश से भरे हुए नजर आए। आइए जानते इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस जीत के बाद उनका क्या कहना है।

आरोन फिंच का भारत के खिलाफ जीत के बाद बयान

तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का पहाड़नुमा टारगेट दिया। जिसको कंगारू टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के बाद टीम के कप्तान काफी खुश नजर आए और उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन में अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि,

“इस चेज ने हमें बहुत आत्‍मविश्‍वास दिया। हमने अच्‍छी साझेदारी की और गेंद और बल्ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया। हमारे भले ही विकेट गिर गए थे लेकिन हम जानते थे कि हमारे खिलाड़ियों का दृष्टिकोण कैसा है। हम खुश हैं कि हम इसमें कामयाब हुए और जो हम करना चाहते हैं टी20 विश्‍व की तैयारियों को लेकर उसके पहले पड़ाव में कामयाब हो गए हैं।”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 20 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला गया।ऑस्ट्रेलिआई टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aron Finch) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाई।

जिसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके ज़वाब में ऑस्ट्रेलिआई टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की और 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 बना कर 4 विकेट से भारत को हरा दिया।

Tags: एरॉन फिंच, कप्तान रोहित शर्मा, भारत और ऑस्ट्रेलिया,