“धोनी जैसा कारनामा करेंगे बटलर”- जोस बटलर की कप्तानी के पूरे कायल हो चुके हैं माइकल वॉन, कह डाली यह बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On November 14th, 2022
जोस बटलर

जोस बटलरः  इंग्लैंड (ENGLAND) की टीम ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया हैं। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम वाइट बॉल क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम बन गई हैं। जोस बटलर की कप्तानी में जिस तरह का खेल इंग्लैंड ने खेला हैं वह वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार थी। इंग्लैंड ने 12 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई हैं।

जोस बटलर (JOSS BUTTLER) जिन्होने 6 महीने पहले ही इंग्लैंड की कप्तानी का जिम्मा संभालना शुरू किया पहले ही वर्ल्ड कप में टीम को शानदार नतीजे देते हुए नजर आए हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (MICHAEL VAUGHAN) ने जोस बटलर की जमकर तारीफ की हैं। इन्ही तारीफों में माइकल वॉन ने बटलर की तुलना क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी हैं।

यह भी पढ़े- धोनी से लेकर जोस बटलर तक 8 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले 7 चैपिंयन कप्तानों की पूरी कहानी, जानें उनका कैसा रहा सफर

जोस बटलर के बारे में बड़ी बात बोल गए माइकल वॉन

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टूर्नामेंट में टीम को विजेता बना दिया हैं। हर जगह जोस बटलर की चर्चा हो रही हैं और वह चर्चा के पात्र भी हैं। आपको बता दें 6 महीने पहले जब इयॉन मॉर्गन के कप्तान पद से हटने के बाद जब जोस बटलर ने जिम्मेदारी संभालनी शुरू की थी तब इंग्लैंड के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा था।

इंग्लैंड ने भारत और साऊथ अफ्रीका के आगे सीरीज हारी। लेकिन जोस बटलर ने इन हारों से सीख लेकर वर्ल्ड कप में सामने आने वाली टीम को पराजित कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन जमकर बटलर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। टेलीग्राफ के साथ बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा-

“बटलर पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे है और 32 साल की उम्र में उनके पास अपनी विरासत बनाने का मौका हैं। महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान के रूप में वर्षों तक चलें बटलर ऐसा कर सकते है खासकर अब वह एक प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।”

बटलर को काफी आत्मविश्वास मिलेगा- माइकल वॉन

जोस बटलर एक खिलाड़ी के रूप में शानदार हैं लेकिन हम अक्सर देखते हैं जब आपके पास कप्तानी आती हैं तो आपके खेल पर उसका असर दिखने लग जाता हैं। लेकिन जोस बटलर ने इस वर्ल्ड कप में ना तो अपने खेल से कोई समझौता किया और ना ही कप्तानी से सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी सबसे शानदार पारी थी। बटलर ने इस वर्ल्ड कप में बहुत क गलतियां की जिसके चलते ही आज इंग्लैंड विजेता हैं। माइकल वॉन ने आगे बात करते हुए कहा-

“विजेता कप्तान बनने के लिए आपको खिलाड़ियों की जरूरत होती है, लेकिन बटलर के लिए यह क्या करेगा, इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा कि उनके तरीके काम करते है। वह एक युवा कप्ता है जो वर्ल्ड कप के रूप में बेहतर और बेहतर होते गए हैं।”

यह भी पढ़े- Team India: इंग्लैंड की जीत से ये 5 बातें सीखनी होगी टीम इंडिया को, वरना वर्ल्ड कप का सपना हमेशा के लिए रह जायेगा सपना

Tags: इंग्लैंड, जोस बटलर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, माइकल वॉन,