IPL 2022, GT vs MI: मैन ऑफ द मैच टिम डेविड ने बताया आईपीएल में मैच जीतने का फार्मूला, खोला अपनी सफलता का राज

By Akash Ranjan On May 7th, 2022
IPL 2022, GT vs MI: मैन ऑफ द मैच टिम डेविड ने बताया आईपीएल में मैच जीतने का फार्मूला, खोला अपनी सफलता का राज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) को 5 रनों से मात दे दिया। मुंबई इंडियंस के टिम डेविड (Tim David) को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है। वही गुजरात टाइटंस भी इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज़ है।

टिम डेविड ने ऐसे जीताया मुंबई इंडियंस को

आईपीएल 15 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंडया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 21 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले।

उन्होंने 209.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस मैच में मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 5 रन से हरा दिया। 178 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम सिर्फ 172 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 9 रन चाहिए थी लेकिन डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए।

मैन ऑफ द मैच टिम डेविड ने कहा -‘गेंद बल्ले के बीच में नहीं लग रही थी फिर भी..!

मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की ओर से स्टार परफ़ॉर्मर रहे टिम डेविड (TIM DEVID) ने चैनल के लिएमिड इनिंग प्रेजेंटेशन में अपनी पारी को लेकर कुछ ख़ास बातें कही

” यह देखते हुए, हम खेल जीत रहे हैं, बहुत अच्छा लगता है। यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट थी, मैं आखिरी ओवर में कुछ बड़े हिट्स लगाने में चूक गया। गेंद बल्ले के बीच में नहीं आ रही थी फिर भी मुझे खेलने में मज़ा आया। हमने ज़रूर कुछ रन कम बनाए लेकिन हमने फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी अच्छी की जिस वज़ह से इस सीजन में हमने दूसरी जीत दर्ज की। जब आप मैदान से बाहर बैठे होते हैं तो यह कठिन होता है, खासकर अपने साथियों को परिणाम नहीं मिलते देखना। जितना हो सके नेट्स में कोशिश करें और मौका आने पर तैयार रहें।”

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, टिम डेविड, मुंबई इंडियस,