58 गेंदों में तूफानी शतक जड़ मयंक अग्रवाल ने विरोधी टीम को किया चकनाचूर, अब फाइनल में बरपाएंगे कहर

By Twinkle Chaturvedi On August 24th, 2022
58 गेंदों में तूफानी शतक जड़ मयंक अग्रवाल ने विरोधी टीम को किया चकनाचूर, अब फाइनल में बरपाएंगे कहर

भारत में अभी घरेलू टी20 महाराजा ट्रॉफी (MAHARAJA TROPHY) खेली जा रही हैं। भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) भी इस लीग का हिस्सा हैं। मयंक इस टूर्नामेंट में टीम बेंग्लुरू ब्लास्टर्स (BENGALURU BLASTERS) के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में मयंक अग्रवाल ने इस लीग में खेलते हुए विस्फोटक प्रदर्शन दुनिया को दिखाया हैं। महाराजा ट्रॉफी का क्वलिफायर-1 गुलबर्ग मिस्टिक (GULBARGA MYSTICS) और बेंग्लुरू ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें मयंक ने ताबड़तोड़ शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलवा दी हैं।

मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी

इस टूर्नामेंट में खेले जा रहे क्वलिफायर मैच में बेंग्लुरू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। कप्तान मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) के नाबाद 112 रनों की शानदार पारी ने बैंग्लोर की टीम को गेम में मजबूत पक्ष में रखा। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुलबर्ग मिस्टिक 183 रन पर ऑलआऊट हो गयी।

 

मयंक की टीम ने मैच 44 रनों से अपने नाम कर महाराज ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। मयंक की शानदार शतकीय पारी ही जीत का कारण बनती नजर आयी हैं। मयंक ने सिर्फ 61 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली। इस अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

महाराजा ट्रॉफी जीतेगी बेंग्लुरू ब्लासटर्स

महाराजा ट्रॉफी में टीमें और युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के चलते भारत को कई होनहार खिलाड़ियों की झलक देखने को मिल रही हैं। इस लीग की हर टीमें अपने आप में विजेता हैं। बेंग्लुरू ब्लास्टर्स जो शानदार प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में दिखाते हुए नजर आयी हैं।

 

क्वालिफायर-1 जीतने के बाद अब फाइनल जीतने की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। क्वालिफायर-1 में जिस तरह का प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वारा किया गया हैं अगर वो फाइनल में भी ऐसा प्रदर्शन दिखाते हैं, तो मयंक अग्रवाल चमचमाती ट्रॉफी को उठाते हुए नजर आएंगे। क्वालिफायर-1 में 44 रनों की जीत से भी टीम को काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला होगा।

Tags: गुलबर्ग मिस्टिक, बेंग्लुरू ब्लास्टर्स, मंयक अग्रवाल, महाराजा ट्रॉफी 2022,