IPL 2023: मयंक अग्रवाल के लिए CSK और PBKS ने की लड़ाई लेकिन हैदराबाद ने जीती बाजी, इतने करोड़ में बिका सलामी बल्लेबाज

By Tanu Chaturvedi On December 23rd, 2022
मयंक अग्रवाल

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जगह बनाता है, यह जानने के लिए सभी एक्साइटेड हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने अपनी जगह भी आईपीएल 2023 के लिए पक्की कर ली है। मयंक को टीम में शामिल करने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे मैच

मयंक अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में शुमार हुए थे। इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद आज मिनी ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। मयंक अब आईपीएल 2023 में हैदराबाद की ऑरेंज जर्सी में कहर बरपावते हुए नजर आएंगे। मयंक अग्रवाल को लेकर पंजाब किंग्स ने पहले तो दिलचस्पी दिखाते हुए 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन फिर टीम चुप बैठ गई।

इन टीमों ने लगाई मयंक अग्रवाल के लिए बोली

मयंक अग्रवाल के लिए पहले उनकी ही टीम पंजाब किंग्स ने 1 करोड़ की बोली लगाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने के लिए कड़ी जद्दोजहद की।

पंजाब किंग्स के लिए ऐसा था परफॉर्मेंस

IPL 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल को टीम ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। कप्तानी के दबाव में मयंक पिछले सीजन में 122.50 के स्ट्राइक रेट से 196 रन ही बना सके थे। लेकिन, ओवरऑल IPL के 123 मैचों में उन्होंने 134.28 के स्ट्राइक रेट से 2385 रन बनाए। 2020 से IPL में उनका स्ट्राइक रेट पृथ्वी शॉ और जोस बटलर के बाद तीसरे नंबर पर है।

2019, 2020 और 2021 के IPL सीजन में उन्होंने 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ओवरऑल 185 टी-20 मैचों में उन्होंने 134.57 के स्ट्राइक रेट से 4278 रन बनाए हैं। मयंक अब सनराइजर्स की टीम से खेलकर टीम को जीत के करीब ले जाने का काम करेंगे।

Tags: आईपीएल, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल, सनराइजर्स हैदराबाद,