IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी रांची के जैसे होगी टर्न या बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश, जानिए कैसी होगी दूसरे मैच में पिच का हाल

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
लखनऊ

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आगाज बीते दिन यानी 27 जनवरी को रांची में पहले मैच खेल कर हुआ. वहीं अब कल यानी 29 जनवरी को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सेंटनर के हाथों में होगी. भारतीय टीम के लिए ये दूसरा मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर भारत इस मैच को गंवा देते ही तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी. चलिए जानते हैं इस स्टेडियम की पिच की हालत के बारे में.

इकाना स्टेडियम की पिच का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 29 जनवरी को दुसरा टी20 मैच खेला जाएगा, को की लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ के इस स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो यहां की पिच सपाट है यानी फ्लैट है. ऐसे में इसका सबसे ज्यादा फायदा बल्लेबाजों को होगा. वहीं मौसम के हाल को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना उचित होगा क्योंकि बाद में मैदान में ओस गिरेगी.

वहीं इस स्टेडियम के एवरेज स्कोर की बात करें तो पहली इनिंग में स्कोर 157 का रहता है वहीं दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 129 तक का रहता है. यहां खेले गए अब तक सभी मुकाबलों पर नजर डालें तो 5 बार ऐसा हुआ है जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल करी है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार जीत हासिल करी है.

IND vs NZ: टी20 सीरीज की दोनो टीमों की स्क्वाड

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.

Tags: IND vs NZ, इकाना स्टेडियम, लखनऊ,