IND vs NZ: शर्मनाक हार के लिए हार्दिक पांड्या ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहाँ हाथ से निकला मुकाबला

By Adeeba Siddiqui On January 27th, 2023
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज आगाज हुआ. आज यानी 27 जनवरी को सीरीज का पहला मैच खेले गया जिसमें भारतीय टीम का जीत का रिकॉर्ड टूट गया और न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली. आज के इस मैच में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत हासिल करी. वहीं साल 2023 की अपनी पहली हर हासिल करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया.

हार्दिक पांड्या का बयान

टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज पहले मैच में हार हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए कहा,

“ये किसी को अंदाजा भी नहीं था की विकेट इस तरह गिरेंगी, दोनों टीमें ये देख कर हैरान रह गई. लेकिन उन्होंने बेहतर खेल दिखाया और नतीजा उनके हित में रहा. नई गेंद पुरानी से ज्यादा घूम रही थी और जिस तरह स्पिन कर रही थी उछल रही थी वो बेहद हैरान करने वाला था. लेकिन किसी तरह हमने मैनेज किया और सूर्यकुमार और मैं गेम में बने रहने की कोशिश करते रहे.

ये विकेट 177 रनों का नहीं था, हमने खराब गेंदबाजी करी और 20–25 रन फालतू के लुटाए, वहीं बल्लेबाजी में भी हम चुके. हालांकि हमारी स्क्वाड युवाओं की है जो इसी तरह सीखेगी. वॉशिंगटन ने जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग की वो बेहतरीन रहा. वहीं हमने किसी और इंसान की सख्त जरूरत है जो हमने अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी दे सके और आत्मविश्वास से भरा हो. इससे हमने बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.”

IND vs NZ: मैच में भारतीय टीम का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मार ली. टॉस जीतते हुए भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो की टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ और साल 2023 की अपनी पहली हार भारत के हाथ लग ही गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को चेज करने में भारतीय टीम असफल रही और 155 रनों तक ही पहुंच सकी.

भारतीय टीम की ओर से सबसे किफायती बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने करी. जहां सूर्यकुमार ने 47 रनों की पारी खेली वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन जड़े. वहीं बात हार्दिक पांड्या की करें तो उन्होंने महज 21 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन दोनो ही आज फ्लॉप रहे. बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी के चलते आज भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.

Tags: IND vs NZ, हार्दिक पांड्या,