IPL 2022, LSG vs KKR: ऑरेंज कैप की लिस्ट में क्विटंन डी कॉक दे रहे हैं जोस बटलर को कड़ी चुनौती, टॉप 10 में भारतीयों का दबदबा

By Twinkle Chaturvedi On May 8th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: ऑरेंज कैप की लिस्ट में क्विटंन डी कॉक दे रहे हैं जोस बटलर को कड़ी चुनौती, टॉप 10 में भारतीयों का दबदबा

आईपीएल 2022 IPL 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स  (LUCKNOW SUPER GIANTS) और केकेआर के बीच आज 7 मई 2022 को 7ः30 बजे से खेला गया। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। लखनऊ के शानदार बॉलिंग अटैक के चलते कोलकत्ता को हार का सामना करना पड़ा। जेसन होल्डर ने अपनी टीम को 3 विकटें दिलाई और आवेश खान के 3 विकटों ने लखनऊ टीम को 75 रनों की शानदार जीत दिलाई। आज के हुए दोनो मुकाबलों ने ऑरेंज कैप की रेस को बहुत रोमांचक बना दिया है।

जोस द बॉस कर रहे है ऑरेंज कैप पर राज़

जोस बटलर ने हारे हुए मैच में रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 RCB vs RR JOS BUTTLER

 

अब भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के खिलाड़ी जोस बटलर इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर (JOS BUTTLER) का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है।

आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंटस (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है। राहुल ने 10 मैचों में 56.37 के एवरेज़ के साथ 451 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। केएल राहुल ने अपना सर्वाधिक स्कोर 103 मुंबई इंड़ियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बनाया है

क्विंटन डिकॉक ऑरेंज कैप की लिस्ट में दे रहे है कड़ी चुनौती

IPL 2022, LSG vs DC, Highlights: Quinton De Kock Dazzles As LSG Beat DC By 6 Wickets | Cricket News

आज कोलकत्ता के खिलाफ 50 रनों की पारी से क्विंटन डिकॉक (QUINTON DE KOCK) ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर आ गए है उन्होंने 11 पारियों में 344 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) है, उन्होंने 10 मैचों में 46.12 के एवरेज़ के साथ 369 रन बनाए है जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। चौथे पायदान पर डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) है, उन्होंने 10 पारियों में कुल 356 रन बनाए है जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।

हार्दिक पांडया ने मुंबई के खिलाफ अपनी 24 रनों की पारी से ऑरेंज कैप की लिस्ट में छठवें पायदान पर  है, हार्दिक पांडया ने 11 मैचों में कुल 333 रन बनाए है।  सातवें  पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा शामिल है, अभिषेक ने 36.00 के एवरेज के साथ 9 मैचों में 331 रन बनाए है। 8वें पायदान पर श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) शामिल है, श्रेयस ने 10 मैचों में 36.00 के एवरेज के साथ 330 रन बनाए है। नौवें पायदान पर 328 रनों के साथ मुंबई इंड़ियंस के तिलक वर्मा है।  321 रनों के साथ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 10वें पायदान पर है।

 

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, लखनउ सुपर जायंट्स,