IPL 2022, LSG vs KKR: प्लेऑफ में पंहुचने के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपने इस युवा खिलाड़ी की कर दी जहीर खान से तुलना

By Twinkle Chaturvedi On May 19th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: प्लेऑफ में पंहुचने के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपने इस युवा खिलाड़ी की कर दी जहीर खान से तुलना

आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 18 मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY PATIL STADIUM)  में 7ः30 बजे से खेला गया। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। क्विंटन डी कॉक के बल्ले के 140 रनों की मदद से लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में शून्य विकेट के नुकसान पर 210 रनों का पहाड़ कोलकत्ता के सामने खड़ा कर दिया। कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर  208 रन ही बना पायी।

दोनों टीमों ने आज के खेल को शानदार बनाया है- केएल राहुल

IPL 2022: LSG skipper KL Rahul lambasts batters despite crucial win over PBKS | CricketTimes.com

कोलकाता नाईट राइडर्स से रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत के बाद केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी मे कहा कि-

” इतने सारे खेल नहीं हुए हैं जो आखिरी गेंद तक गए हों। हां वे आखिरी ओवर में गए लेकिन इतने करीब नहीं गए। लीग चरण के आखिरी गेम को खत्म करने का अच्छा तरीका है। इसे शानदार खेल बनाने का श्रेय दोनों टीमों को जाता है। मैं यह नहीं कह सकता कि हमने अपनी नसों को बेहतर रखा क्योंकि यह तीन रनों का मामला था। लेकिन स्टोइनिस के लिए अंत में योजना को अंजाम देना शानदार था। हमें पता था कि केकेआर मुश्किल में आने वाला है।”

मैं आज आखिरी ओवर में सिर्फ दर्शक था- केएल राहुल

Winning close games is always good for team morale, believes LSG batter Quinton de Kock- The New Indian Express

अपने टीम के प्रदर्शन को लेकर केएल राहुल ने कहा कि-

” खेल हमें याद दिलाता रहता है कि आप इसे किसी भी स्तर से घुमा सकते हैं। मैं आज आखिरी कुछ ओवरों में दर्शक था। पूरे सीजन में डी कॉक की बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी रही। कुछ मैचों में हमारी कमी यह थी कि जिन लोगों के पास अच्छा खेल था वे हमें मैच नहीं जीता रहे थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि डी कॉक ने कैसे अंत तक बल्लेबाजी की और आगे बढ़े। लुईस का वह कैच… बस उसका हाथ बाहर निकल गया। वह पेट की कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं।”

गेंदबाज़ मोहसिन खान को लेकर केएल राहुल ने कहा-

” मोहसिन जब से खेले हैं तब से असाधारण रहे हैं। उसके पास बहुत कौशल है लेकिन उसने चतुराई और चतुराई से उनका इस्तेमाल किया है। वह जानता हैधीमे और तेज वाले का उपयोग कब करें। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह जल्द ही भारत के रंग में रंग जाएगा। वे हमेशा बाएं हाथ के गेंदबाजों की तलाश में रहते हैं।”

Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स,